विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस आज, तैयारी पूरी

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस आज, तैयारी पूरी

महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के निर्देशन में होगा आज शुरुआत

अररिया
भारत सरकार के मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के निर्देशन में मानव तस्करी एवं बाल श्रम, बाल व्यापार के मुद्दे की गंभीरता और इसके रोकथाम के लिए शनिवार को विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित शिवपुरी वार्ड नंबर 9 में भारती सेवा सदन ट्रस्ट के कार्यालय परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व भारती सेवा सदन ट्रस्ट,अररिया के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक डा आरएन भारती ने किया। पत्रकार सम्मेलन में मिडिया से मुखातिब होते हुए डा आरएन भारती ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के बीच मीडिया के माध्यम से यह जानकारी पहुंच जाये की कैसे यह कुकृत्य और गैर कानूनी काम हमारे देश में फल फूल रहा है। कहा के आज रविवार 30 जुलाई को विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस के अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों की क्रॉस बॉर्डर तस्करी की रोकथाम एवं हिंसा मुक्त वातावरण का निर्माण कैसे हो इसके लिए सभी सीमावर्ती जिले के एनजीओ और बौद्धिक व्यक्तियों के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर तस्करी की रोकथाम के लिए एशिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन में पार्टनर भारती सेवा सदन ट्रस्ट,अररिया द्वारा संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत की बात कही । उन्होंने जानकारी दिया कि के भारत के साथ जुड़े विभिन्न देशों सीमावर्ती क्षेत्रों के (75 क्रॉस बॉर्डर मुख्यालय ) सरकारी संस्थान, शासन-प्रशासन, ग्रामीण समिति, प्रबध्जन, समाजिक संगठन, समूह मीडिया के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाने का कार्य किया जाएगा। इस पर भी चर्चा किया गया कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करते हुए भारत सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देशन में( क्रास बोर्डर) मानव तस्करी, एवं बाल श्रम को कठोरता से रोकने के लिए महिलाओं ,बच्चों, लड़कियो पीड़ितों को राहत एवं पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने का सक्रियता से कार्य प्रारंभ किया गया है। इस कुप्रथा को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने की एक व्यापक मुहिम की शुरुआत हुई है, जिसके खिलाफ भारत के साथ ही समूचे विश्व के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही पड़ोसी देशों के तस्करी से पीड़ितों विशेष रूप से नाबालिगों को अन्य आवश्यकताओं के साथ भोजन ,आश्रय , कपड़ा परामर्श और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं के उत्पीड़न ,अनैतिक व्यापार, हिंसा के खिलाफ से क्रॉस बॉर्डर एंड ट्रैफिकिंग नेटवर्क इंडो नेपाल बॉर्डर पर पिछले 25 वर्षों में अपने सहयोगी संस्था पूरे सहयोगियों के साथ मिलकर 17 से अधिक बच्चों एवं महिलाओं को इस दलदल में फंसने से बचाने का कार्य किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डा आरएन भारती ने सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश प्रसारित करें। इससे बेहद संवेदनशील विषय पर लोगों को जोड़ने के साथ-साथ इससे छुटकारा पाया जा सके । कहा कि विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस 30 जुलाई से 11 जनवरी 2024 ह्यूमन ट्रैफिकिंग जागरूकता दिवस तक एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत कर रही है। राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी जनपदों में अपने सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कुप्रथा के खिलाफ प्रत्येक जिला में एशिया फाउंडेशन के सहयोग से बैठक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिला और बच्चों के लिए हिंसा मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए सब मिलकर काम करें। उन्होंने अपील की है कि बैठक के माध्यम से क्रॉस बॉर्डर के सभी जनपद में सभी संस्थान शासन-प्रशासन, पुलिस, मीडिया आदि के के सहयोग से अभियान को शुरू किया जाए । वर्तमान में केंद्र सरकार के महिला एवं बाल मंत्रालय द्वारा माननीय श्रीमती स्मृति ईरानी के प्रति हम सभी सहयोगी संस्था आभारी है कि उन्होनें उक्त मुद्दे को गंभीरता से लिया है। जागरूकता अभियान क्रार्यक्रम भारती सेवा सदन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा आरएन भारती ने बताया कि आज रविवार 30 जूलाई को विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया जा रहा। हमलोगों ने जिला प्रशासन अररिया के सहयोग से बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल यौनशोषण मुक्त अररिया जिला को जनवरी 2024 तक बनाने का संकल्प लिया गया है।जिसमें जिला प्रशासन अररिया, सम्मानित जनप्रतिनिधियों, एवं जनमानस के भागीदारी पर ही सफलता मिल सकती है। जिला मुख्यालय में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके के पर ट्रस्ट के सचिव संजय कुमार झा ,सदस्य शिबू दास, कोषाध्यक्ष रूना भारतीी, जनरल सेक्क्यो्य् अमन आलम, डॉ राजेश कुमार, बोर्ड सदस्य पुतुल भारती ,सहित एपी दास सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष संस्थापक शिव शंकर दास आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम,एसपी ने कर्बला मैदान पहुंच कर लिया जायजा,चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Sat Jul 29 , 2023
डीएम,एसपी ने कर्बला मैदान पहुंच कर लिया जायजा,चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हाजीपुर(वैशाली)नगर क्षेत्र में मोहर्रम पर्व के अवसर पर लगातार विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक।जिले के विभिन्न स्थानो पर मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की […]

You May Like

Breaking News

advertisement