अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा-निर्देश में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन के दिशानिर्देशों में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा किया गया । तथा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया । कि स्तनपान नवजात शिशु को बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि मां का पहला स्तनपान बहुत ही पौष्टिक एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता जो कि ज्यादातर बीमारियों से छुटकारा दिलाता है । इसलिए हमे हमेशा ही अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराना चाहिए जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा शिशु को स्वास्थ्य बनता है । स्तनपान बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है जो कि मां को मातृत्व का एहसास दिलाते है इसी क्रम में आज से शुरू हो रहे टी डी टीकाकरण का शुभारंभ भी क्षेत्र में स्थित स्कूलों में करवाया गया इसके अंतर्गतबच्छों को टी डी टीकाकरण से लाभान्वित किया गया जो कि आज से ही शुरू हुआ है। तथा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में स्कूलों के प्रधानाचार्यों की सहायता से किया जाएगा एवं यह टीकाकरण पूरे महीने चलता रहेगा । जो किसी कारणवश टीकाकरण से छूट गए थे ,इस टीकाकरण के अंतर्गत बच्चों को टेटनस तथा डिप्थीरिया उससे बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ताकि बच्चों में इस तरह की बीमारी का खतरा न पनपे एवं स्वास्थ्य तथा तंदुरुस्त रहे । क्योंकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण हमें अपने आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखकर ही किया जा सकता है । तथा समस्त आम जनमानस को टीकाकरण हेतु प्रेरित भी किया गया एवं बच्चों को टी डी टीकाकरण की विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी, श्रवण कुमार ,मनु राजपूत ,रामलाली, रजनी एवं सरस्वती का विशेष सहयोग रहा ।