अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विश्व ओ आर एस दिवस का आयोजन मरीजों को ओ आर एस वितरण कर किया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज में विश्व ओ आर एस दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन के दिशानिर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा मरीजों को ओ आर एस वितरण करके किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि ओ आर एस ओरल रेहाइड्रेशन साल्ट जिसकी हमारे शरीर के लिए एक अनोखी ही महात्वता है ये हमारे शरीर में पानी की कमी को पूर्ण करता है जिस वजह से आने वाली अनेकों बीमारियां जो की पानी की कमी से होती है उनसे छुटकारा मिलता है जो कि हमारी बिगड़ी जीवनशैली तथा खानपान की वजह से उत्पन्न होती हैं और यदि हम इनका समय से इलाज ना करे तो ये जान लेवा साबित होती है इसलिए इन बीमारियों से बचने हेतु हमे हमेशा ही ओ आर एस का घोल बनाकर पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी तथा अन्य इलेक्टोलाइट का सही संतुलन बना रहे एवम हम स्वास्थय बने रहे एवम हमे अपने खान पान को भी सुधारना चाहिए ताकि हमे इनकी जरूरत ही न पड़े एवम जब कभी हम दस्त एवम डायरिया जैसी बीमारी से बीमार होते उस समय ओ आर एस एक रामबाण औषधि के रूप में जाना जाता है क्योंकि उस स्थिती में हमारे शरीर में पानी तथा इलेक्ट्रोलाइट का संतालुन बिगड़ जाया करता है जो कि सिर्फ ओ आर एस पीने से ही पूर्ण होता है इसलिए हमे हमेशा अपने घर भले ही एक पैकेट हो पर रखा जरूर होना चाहिए एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन के दिशनिर्देशन में चल रहे स्टॉप डायरिया कैंपेजन के अंतर्गत सी बी गंज क्षेत्र की सभी आशाएं अपने छेत्र में ओ आर एस लगातार बांट रही है एवम सर्वे भी कर रही है ताकि कोई भी बच्चा डायरिया का शिकार न बने एवं समय से इलाज पाकर स्वास्थय रहे ।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह ,बंदना चौहान एवं श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंसर का सबसे सस्ता इलाज वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला कैंसर का सबसे सस्ता इलाज, 2 रुपए की ये चीज जड़ से खत्म कर सकती है कैंसर

Mon Jul 29 , 2024
”खानें वाला सोडा ….” एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड कैंसर के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर आई है। दुनियाभर के वैज्ञानिक जिस बीमारी के लिए सालों से इलाज ढूंढ रहे थे उसका आखिरकार तोड़ मिल चुका है।अब तक दुनिया भर में कैंसर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement