आज़मगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन

शिबली नेशनल कॉलेज में विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा संकाय विभाग के प्रोफेसर आसिफ कमाल एवं संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ बी के सिंह ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आसिफ कमाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शिक्षक दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए 5 अक्टूबर 1994 को 100 देश के समर्थन से इस सिफारिश को पारित किया था। वही संचालनकर्ता दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ बीके सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य देश-विदेश में शिक्षकों के योगदान को महत्वपूर्ण बनाना और उन्हें सम्मानित करना है भारत में शिक्षकों को समर्पित सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जरार्र अहमद ने कहा कि यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया। इसके बाद देश विदेश में शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ा हैं। आधुनिक युग में डॉक्टर, इंजीनियर तथा अधिकारी बनने की होड़ है परंतु शिक्षक बनने को अभ्यर्थी अंतिम पायदान पर रखते हैं। अन्य वक्ताओं ने कहा कि “बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो। मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में नैतिकता की बात सीखो” ।। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष कलीम अहमद, प्रोफेसर एम जेड खान, डॉ गोविंद नारायण, डॉ जावेद अहमद, कादीर तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक

Thu Oct 5 , 2023
अयोध्या:————मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठकमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यामण्डलायुक्त/अध्यक्ष श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व की बैठक के अनुपालन आख्या की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा […]

You May Like

advertisement