विश्व आदिवासी दिवस- विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सामाजिक एकता महत्वपूर्ण – विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत

जांजगीर-चांपा 10 अगस्त 2021/  छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कल सक्ती विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  डाँ. महंत ने आदिवासी परंपरा के अनुसार देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सर्व आदिवासी समाज के सुख समृद्धि की कामना की। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर कंचनपुर में सामुदायिक भवन बनाने पर भी सहमति व्यक्त की। 
डॉ. महंत ने कहा कि पूरे विश्व के विभिन्न आदिवासी समुदाय को एकता में पिरोने के लिए विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया जाता है। पूरे विश्व में आदिवासी 5000 से अधिक  समुदाय अलग-अलग स्थानों में निवास करते हैं। इनकी बोली भाषा भी अलग अलग  है।  समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी  आदिवासी समुदाय में एकता जरूरी है। 

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण होता है। साथ ही विभिन्न समुदाय  को एकता में पिरो कर समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं।उन्होंने कहा कि आदिवासी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है। समाज की सभ्यता, संस्कृति, परंपरा को संरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है। संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को सुरक्षित रखने के लिए समाज को जागरूकता के साथ आगे आने की आवश्यकता है। समाज में फैली कुरीतियां और समाज के संबंध में गलत धारणाओं को दूर करने की जरूरत है। संयुक्त कलेक्टर श्री भास्कर सिंह मरकाम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
       इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्री दिनेश शर्मा, श्री रश्मि गबेल, श्री अमित राठौर, श्री गुलजार सिंह, पूर्व विधायक चैनसिंह सामले, श्री श्रवण सिदार, श्री राजकुमार साहू, श्री विवेक सिसोदिया, श्री राम प्रसाद नेताम, श्री मनहरण राठौर, श्री धन सिंह सिदार, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री घनश्याम पांडे, श्री यशवंत चंद्रा, श्री जागेश्वर सिदार, सहित समाज के पदाधिकारी  उपस्थित थे।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष ने तुर्री धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

Tue Aug 10 , 2021
जांजगीर-चांपा, 10 अगस्त, 2021 /छत्तीसगढ़‌ राज्य  विधानसभा के अध्यक्ष डाँ चरण दास महंत ने आज सावन सोमवार के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम तुर्रीधाम स्थित  मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement