सड़कों की हालत बदतर राहगीर परेशान

सड़कों की हालत बदतर राहगीर परेशान

✍️ प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। जनपद कन्नौज सदर के पचोर कस्बे को आने वाली हर सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब यहां से गुजरने वाले लोग भी अब कई किलोमीटर का चक्कर काटकर गांव पहुंच रहे हैं । मतौली से फगुआ भट्टा मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई । वही इसको अब गड्ढा मुक्त भी किया जा चुका है । गड्ढा मुक्त की योजना ऐसा लगता है कि कागजों में ही रह गई और यह कंक्रीटो में बदल गया । वही धोबी घाट से पचोर आने वाले मार्ग की हालत भी इतनी खस्ताहाल हो गई है कि बच्चों का कहना है कि अब स्कूल जाने का मन नहीं हो रहा है। क्योंकि रोड इतनी खराब हो गई है कि जाने मे समय से विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। बच्चों का कहना है कि रोड ना बनने से अब गांव में ही रहने को और पढ़ने को मजबूर होना पड़ेगा। वही सरकार की हर मंशा पर पानी फेर रहे है। उनका कहना है कि प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है अभी तक पैसा मंजूर नहीं हुआ है । पैसा मंजूर होते ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा। ज्यादा कहने पर उनका यही एक बयान आता है वही सदर विधायक से लेकर कन्नौज सांसद से ग्रामीणों ने कई बार सड़कों के निर्माण के लिए कहां पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और ना ही सड़क का निर्माण किया गया और जनता सड़कों के बदहाल स्थिति के कारण मुसीबतों से चल रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विशेष सचिव ने तीन गौशालाओ का निरीक्षण कर,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Wed Jan 18 , 2023
विशेष सचिव ने तीन गौशालाओ का निरीक्षण कर,दिए आवश्यक दिशा निर्देश Kannoj report Prashant Trivedi ke sath matiullah कन्नौज। बुधवार को गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायत कुसुमखोर,चांदापुर एवं गुगरापुर गौशाला का विशेष सचिव के.के.गुप्ता व सीडीओ आरएन सिंह ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कुसुमखोर गौशाला में 118 ,चांदापुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement