संस्कृतभारती हरियाणा द्वारा कविसमवाय के द्वारा की गई माता शारदा की आराधना

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- संस्कृतभारती हरियाणा के द्वारा बसन्त पञ्चमी और वीर बालक हकीकतराय के बलिदानदिवस की पावन वेला पर आनलाइन संस्कृत कवि समवाय का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की भव्यता का अनुमान इससे ही लगाया जा सकता है कि इसमें देश विदेश के शताधिक काव्यप्रेमी सम्मिलित हुए। संस्कृत कविताओं के घोष से पूरा वातावरण संस्कृतमय हो गया था । कार्यक्रम का आगाज मङ्गलाचरण, अतिथि परिचय और स्वागत के साथ हुआ, उसके बाद मुख्यातिथि प्रो. रमाकान्तपाण्डेय जी ने अपने मधुर काव्यगान से काव्यपाठ का बीजवक्तव्य किया । कार्यक्रम के विशिष्टातिथि डाॅ. सुरेन्द्रमोहन मिश्र रहे । कवियों में डाॅ. शशिकान्त, डाॅ. शिवानी, डॉ. श्रीनाथधर, डॉ. शैलेश, डाॅ. राधावल्लभ, डाॅ. पुरुषोत्तम, डाॅ. जयपाल, अंकित शर्मा, नरेन्द्र महर्षि, देशराज, अजय, नीरज, सोमदत्त और डाॅ रविदत्त ने अपने कविताओं से समा बांधा। सभी रसों में काव्यपाठ का आनन्द लेते हुए श्रोताओं ने कवियों का प्रोत्साहन किया। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ. एच. आर. विश्वास ने काव्य के माध्यम से ही अध्यक्षीय टिप्पणी की । कार्यक्रम का सञ्चालन डाॅ. नवीनशर्मा ने किया । अतिथि परिचय श्री प्रमोद शास्त्री और स्वागतभाषण डाॅ. रामनिवास शर्मा ने दिया। प्रान्त शिक्षण प्रमुख डाॅ. दिनेश शास्त्री ने समस्त अतिथियों कवियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। अन्त में शान्तिमन्त्र से कार्यक्रम विधिवत् सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. रविदत्त, डाॅ. नवीन, डाॅ. रामदेव व डॉ. अरविन्द ने किया। कार्यक्रम में संस्कृतभारती के अखिल भारत सहसंघटन मन्त्री श्री जयप्रकाश जी, प्रान्तमन्त्री डाॅ. जोगेन्द्र, सहमन्त्री श्री भूपेन्द्र शर्मा, सम्पूर्ण प्रान्तगण और सभी संस्कृतप्रेमी वृन्द उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 577 वाहनों का किया गया चालान व 15 वाहनो को किया गया सीज

Tue Feb 8 , 2022
जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 577 वाहनों का किया गया चालान व 15 वाहनो को किया गया सीज दिनांक- 07.02.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में […]

You May Like

advertisement