बिहार:शिक्षक सम्मान से सम्मानित चंदना दत्त को साहित्यकारों ने दी बधाई

शिक्षक सम्मान से सम्मानित चंदना दत्त को साहित्यकारों ने दी बधाई

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज(अररिया)
। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, 2021 से सम्मानित चंदना दत्त, राजकीय मध्य विद्यालय राँटी (मधुबनी) की अंग्रेजी शिक्षिका हैं। स्थानीय इन्द्रधनुष साहित्य परिषद, फारबिसगंज के साहित्यकारों और साहित्यप्रेमियों द्वारा उन्हें शुभकामना और बधाई दिया गया है। संस्था के अध्यक्ष कर्नल अजीत दत्त तथा मांगन मिश्रा मार्तण्ड, हेमन्त यादव ‘शशि’, हर्ष नारायण दास, विनोद कुमार तिवारी, अरविन्द ठाकुर, डॉ० डी० एल. दास, विजय बंसल, सुरेश कंठ, देवेन्द्र कुमार दास, केदार नाथ कर्ण, हरि शंकर झा, हशमत सिद्धिकी, अजातशत्रु अग्रवाल आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्था के अध्यक्ष कर्नल अजीत दत्त ने बताया कि चंदना दत्त शिक्षण कार्य के अलावा हिन्दी-मैथिली में लेखन कार्य में भी रुचि रखती है। फारबिसगंज के लिए यह गौरव की बात है क्योंकि यह उनका जन्म स्थान है। श्रीमती दत्त फारबिसगंज कॉलेज के अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. एन० एल० दास की तृतीय सुपुत्री हैं। डा. दास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अन्तराष्ट्रीय मैथिली परिषद सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी थे। साहित्य अकादमी से भी उन्हें पुरस्कार मिला था। साथ हीं वे हमारे संस्था से भी जुड़े हुए थे।
फोटो कैप्शन – चंदना दत्त।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया

Mon Sep 6 , 2021
विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल फारबिसगंज के द्वारा 57 वां स्थापना दिवस जिले के फारबिसगंज में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल सहसंयोजक नीरज निराला, प्रांत प्रमुख परियोजना श्वेताभ मिश्रा तथा धर्म प्रसार के मोहन दास […]

You May Like

Breaking News

advertisement