बिहार: जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योगा व मेडिटेशन सत्र आयोजित

जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योगा व मेडिटेशन सत्र आयोजित

बीमारियों से बचाव ही नहीं गंभीर रोग से उबरने में नियमित योग मददगार

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

अररिया,

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चौथे वर्षगांठ पर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को जहां सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेलीमेडिसीन सेवा का संचालन किया गया. वहीं रविवार को सभी एचडब्ल्यूसी पर योगा व मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस क्रम में लोगों को स्वस्थ रहने के लिये नियमित योगाभ्यास व मेडिटेशन के लिये प्रेरित व जागरूक किया गया। मानव जीवन में स्वास्थ्य के महत्व के पर विस्तृत चर्चा का आयोजन किया गया. योग व मेडिटेशन से होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराया गया।
सिविल सर्जन डॉ विधानंचद्र सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चौथा वर्षगांठ को एक उत्सव का रूप देते हुए लोगों को रोगों से बचाव व बेहतर स्वास्थ्य के लिये जीवनशैली में जरूरी बदलाव के लिये प्रेरित किया जा रहा है. जिले में संचालित तीन दिवसीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रविवार को योग व वेलनेस सत्र का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में सामुदायिक स्तर पर लोगों को योग व मेडिटेशन से होने वाले फायदों की जानकारी दी गयी. साथ ही नियमित तौर पर योग करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने लोगों को स्वस्थ व सेहतमंद जींदगी के लिये अपने जीवन में नियमित रूप से योग व मेडिटेशन को शामिल करने की अपील की. योग व मेडिटेशन हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है. साथ ही विभिन्न तरह के संक्रामक रोगों से भी ये हमें बचाता है. उन्होंने सोमवार से जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के आयोजित किये जाने की जानकारी दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पर्यवेक्षण गृह में चल रहे नाट्य संगीत कार्यशाला

Mon Apr 18 , 2022
शाम की पाठशाला द्वारा पर्यवेक्षण गृह में चल रहे नाट्य संगीत कार्यशाला के प्रथम सत्र में शाम की पाठशाला के संस्थापक ई0 शशि रंजन कुमार ने चल रहे नाट्य संगीत कार्यशाला की समीक्षा की, जिसमे बच्चो से नाट्य संगीत कार्यशाला के अनुभव को जाना , बच्चे ने भी अपने अनुभव […]

You May Like

Breaking News

advertisement