वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप में बताया गया खेलों के साथ योग का भी है विशेष महत्व।
कुरुक्षेत्र, 28 जून : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय के परिसर में आजकल राष्ट्रीय सीनियर वुमन रग्बी कोचिंग कैंप चल रहा है। कोचिंग कैंप की कॉर्डिनेटर बबीता शर्मा ने बताया कि श्री जयराम शिक्षण संस्थान शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेलों को भी विशेष महत्व देता है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में राज्य के विभिन्न जिलों से 27 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रही हैं। जिन्हें प्रशिक्षण देने के लिए शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज डागर के साथ राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक भी पहुंचे। इन योग प्रशिक्षकों ने छात्रा खिलाड़ियों को बताया कि खेलों के साथ जीवन में योग का क्या महत्व है। योग से किस तरह अन्य खेलों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। योग प्रशिक्षकों तथा अन्य खेल प्रशिक्षकों का श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता व कालेज की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कैंप के दौरान योग करती हुई खिलाड़ी छात्राएं।