आमजन को परेशान करने वाले नगरपरिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ हो कारवाई : योगेश शर्मा

आमजन को परेशान करने वाले नगरपरिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ हो कारवाई : योगेश शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

नगरपरिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर योगेश शर्मा ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों की खोली पोल।

कुरुक्षेत्र, 3 जनवरी :
जजपा नेता योगेश शर्मा ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विधायक और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन सभी रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के कारण आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जजपा नेता योगेश शर्मा बुधवार को थानेसर नगर परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की पोल खोलते नजर आए। योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा आवास उपलब्ध करवाने की योजना के एवज में 50 हजार रुपए तक की रिश्वत मांग रहे हैं।
अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत की दस्तावेजों संग खोली पोल।
जजपा नेता योगेश शर्मा ने मीडिया को सरकारी दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि नगरपरिषद के एक ठेकेदार और अधिकारी जेई ने मिलकर जमीन की खरीद की है। जोकि सरकारी नियमों के खिलाफ है और सीधे तौर पर नगरपरिषद में चल रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है।
उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हिट एंड रन का नया कानून अभी प्रभावी नही होगा, ग्रह सचिव,

Wed Jan 3 , 2024
सेवा सिंह देहरादून । विगत मंगलवार को एक आइ एम टी सी का प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव भल्ला जी से दिल्ली में मिला। भारत सरकार की तरफ से भल्ला जी ने आश्वासन दिया कि उक्त कानून अभी प्रभावी नही होगा। इसको प्रभाव मे लाने से पहले सरकार एक आइ एम टी […]

You May Like

advertisement