योगी सरकार के दिशा निर्देशो का खुले आम मेहनगर थाना प्रभारी द्वारा उड़ाया जा रहा माखौल

योगी सरकार के दिशा निर्देशो का खुले आम मेहनगर थाना प्रभारी द्वारा उड़ाया जा रहा माखौल 
मेहनगर।   स्थानीय थानेें पर इन दिनों शासन के निर्देशो का खुलेआम माखौल वर्तमान थाना प्रभारी द्वारा उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं।
जहां एक ओर योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर शक्त है तो वही मेहनगर थाना प्रभारी द्वारा शासन के आदेशों को ताख पर रख कार्य किया जा रहा है। पीड़ितो की फरियाद सुनने के बजाय पीड़ित की समस्याओ को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाओ मे लगातार वृद्धि के साथ  साथ अराजक तत्वो का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।राज्य सरकार पीड़ितो का हर संभव मदद करने के लिए दृढ़ संकल्पित है तो वही कुछ सरकारी अफसर योगी सरकार के दिशा निर्देशो को ताख पर रख कर कार्य कर रहें हैं जिसके चलते पीड़ित वर्ग न्याय पाने से वंचित रह जा रहे है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की लापरवाही  के चलते क्षेत्र मे अराजकतत्वो के साथ साथ  चोर उच्चके काफी सक्रिय है एवं वर्तमान थाना प्रभारी की अनदेखी के चलते जमीनी विवाद मे भी काफी ईजाफा हुआ है।

सुत्रो के नुसार जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर थाने जाता है तो वर्तमान थाना प्रभारी शिकायत कर्ताओ की शिकायत पत्र  लेकर  कूड़ेदान मे बिना देखे ही डाल देते है जिसका नतिजा यह है को क्षेत्र मे इधर  चार पांच दिन से चोरी की घटनाओ मे बढ़ोत्तरी हुई  है। पीड़ितो द्वारा सूचना देने के बाद  भी पुलिस हाथ पर हाथ  रख्खे  बैठी हुई हैं।अभी हाल ही के दिन बृहस्पतिवार को गोपालपुर गांव के दो टावर पर चोरो ने धावा बोलकर जनरेटर की बैटरी सहित स्टा टर सहित करीब पच्चासो हजार का सामान उठा ले गये। टावर पर तैनात गार्ड ने जानकरी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की रात मे हम टावर के बगल मे बने आवास मे सोने चले गये जब सुबह हम टावर स्ट्राट करने आये तो देखा कि जनरेटर का दरबाजा तोड़ कर जनरेटर की बैटरी सहित मेन स्टाटर खोल ले गये जिसकी सूचना स्थानीय थाना सहित कम्पनी को लिखित  सूचना के माध्यम से अवगत  कराया गया लिखित तहरीर के अनुसार  मेहनगर थाने पर तैनात  उपनिरीक्षक उदयराज सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया इसके बाद भी मेहनगर थाना प्रभारी द्वारा अभी तक रिपोट दर्ज नही किया गया जिसको लेकर टावर के गार्ड ने आलाधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए  रिपोट दर्ज कराने की मांग की है 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया एग्रो धान क्रय क्रेंद में आग से पत्रावली सहित बोरे जले

Sun Mar 14 , 2021
अतरौलिया एग्रो धान क्रय क्रेंद में आग से पत्रावली सहित बोरे जले अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर अतरौलिया धान क्रय क्रेंद्र में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ।आग कैसे और किन कारणों से लगी और किसने लगाया इस बात पर संशय बना हुआ है।क्रय […]

You May Like

advertisement