उतराखण्ड सरकार के चार साल पूरे होने को काले दिवस के रूप में मनाया आप ने।

उतराखण्ड सरकार के चार साल पूरे होने को काले दिवस के रूप में मनाया आप ने।
नेताओं ने नगर के गाँधी पार्क से भगत सिंह चौक तक निकाली पदयात्रा
सरकार विरोधी नारे बाजी कर प्रदर्शन किया।
कहां के सीएम नहीं शिक्षा,सवासथ,रोजगार, और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर काम करे सरकार
रुद्रपुर: उतराखण्ड सरकार के यानी आज 18 मार्च को आज पूरे चार साल होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ओ ने शहर में पदयात्रा निकाली । और सरकार विरोधी नारेबाजीकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । पद यात्रा से गाँधी पार्क से मुख्य बाजार से होते हुए। भगत सिंह चौक पर समापन हुई। इस दौरान भगत सिंह चौक में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबंधित करते हुए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उतराखण्ड सरकार पर निशाना साधते हुए। कहा कि उतराखण्ड सरकार ने अपनी ही कमी को छुपाने के लिए चुनाव से एक साल पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया । उनहोंने ने कहा कि भाजपा सरकार से उतराखण्ड की आम जनता परेशान हो चुके हैं । उनहोंने कहा कि उतराखण्ड में केजरीवाल शाशक,की जरूरत है। ताकि उतराखण्ड की जनता को बिजली पानी सड़क और महिला सुरक्षा व पलायन पर रोक के लिए काम किया जा सके। पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी मुकीम कुरैशी, ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर होगी। यहां कि जनता उतराखण्ड विकास के लिए आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यहाँ कि सत्ता सौपने की तैयारी कर रही है। वहीं आप कार्यकर्ता ओ ने सरकार के चार साल का हिसाब माँगा। वहीं उनहोंने सरकार विरोधी नारे बाजी कर कहा कि भाजपा ने उतराखण्ड में जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया है। वहीं बीजेपी ने उतराखण्ड का मुख्यमंत्री बदल कर यह साबित कर दिया है। कि भाजपा सरकार ना काम है। उनहोंने कहा कि भाजपा के नये मुख्या तीरथ,,सिंह रावत एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। लेकिन इस समय में वह भी कुछ नहीं कर सकते हैं। इस दौरान आप नेता असगर रजा,हरपिंदर सिंह खैरा,कमल श्रीवास्तव,अजमेर सिंह,बीके शर्मा,विधा शर्मा,विजय शर्मा,महिला नेत्री।तरननुम अंसारी,यासीन खान,मीनू खान,कर्नेल सिंह,आनंद ,मैसी। यासीन खान,मीनू खान,करनैल।सिंह,चाँद मंसुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भागलपुर की शिक्षिका सुमन सोनी को दिल्ली में डॉक्टरेट की मानक उपाधि दी गयी

Fri Mar 19 , 2021
” *भागलपुर की शिक्षिका सुमन सोनी को दिल्ली में डॉक्टरेट की मानक उपाधि दी गयी रिपोर्टर / सोनी चौहान ” डॉ सुमन सोनी ये जीत और खुशी के हकदार सर्वप्रथम अपने गुरुदेव, पतिदेव,बच्चे और परिवार,दोस्त,और ज्यादातर समाज को मानती है। इन लम्हो में डॉ सुमन अपने पापा स्व0 विद्यानंद साह […]

You May Like

advertisement