दिल्ली में बॉलीवुड की पहचान बनें युवा फ़िल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’

दिल्ली में बॉलीवुड की पहचान बनें युवा फ़िल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
● “न्यू कमर-फ्रेशर्स को हिन्दी सिनेमा में बेहतर प्लेटफॉर्म देना ही जलज जी उद्देश्य है,अभी पिछले सप्ताह जलज जी ने ‘बॉलीवुड फिल्म वर्कशॉप” का आयोजन कर,कई फ्रेशर्स को अपनी आगामी फ़िल्मों में चांस दिया।”

बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर आदित्य वर्मा ‘जलज’ के डायरेक्शन में दिल्ली में,बॉलीवुड फिल्म वर्कशॉप ” संपन्न हुयी। इसमें दूर -दूर से आये अनेक-मेल,फीमेल व बच्चे शामिल हुए,जिन्हें बॉलीवुड के बारे में गाइड लाइन दी गई और साथ में एक्टिंग,डायरेक्शन, राइटिंग,म्यूजिक,सिंगिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। फ़िल्म लाइन की बारीकियों पर जलज जी ने प्रकाश डाला। प्रैक्टिकली सारा कुछ करवाया गया,ये लगातार 3 दिन दिल्ली के ए.पी. वी.स्टूडियो में सम्पन्न हुई। जिन बच्चों व लड़के-लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया… उन सभी को जलज जी अपनी निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म ” क़ुदरत एक प्रेमकथा” में सुनहरा मौका दिया है। इसमें सोनी रावत,कजोल सोनकर,आशा राजपूत,अंचित गुप्ता,पार्वती यादव, साधना आदि को फ़िल्म के लिए सेलेक्ट किया गया। मीडिया से बात कर जलज जी ने बताया कि
अब शीघ्र ही हम शूटिंग स्टार्ट कर रहे हैं। इस वर्कशॉप का यही उद्देश्य था कि न्यू-फ्रेशर्स को मार्गदर्शन देकर , बॉलीवुड में प्लेटफार्म दिया जाए। साथ ही कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भी जलज जी की सराहना की। बॉलीवुड फिल्म वर्कशॉप में बॉलीवुड से सुनील पराशर,अजय सक्सेना, अंजनी श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, आर.के.तेजॉब,जी.एस. अरोरा,दीपाली जैन, राजकुमार खुर्राना आदि मौजूद रहे। दिल्ली फ़िल्म यूनिट से सत्य प्रकाश सक्सेना,प्रियंका वर्मा, हनी महाजन,डॉ. इमरान, मोनिका श्रीवास्तव, विजय गुलाटी,डॉ. अमीन,सैफ अली, शफ़ीक़ उर रहमान, रंजन शाह,नरेंद्र वर्मा, साक्षात भषीन,अंशुमान श्रीवास्तव,हिना खान, आचार्य ध्रुव मिश्रा आदि ने इस वर्कशॉप के कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया। इसमें दिल्ली की मीडिया सहित कही हस्तियां,सिंगर्स, संगीतकार,फ़िल्म डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जय प्रकाश (जॉर्नलिस्ट),नदीम अहमद (जॉर्नलिस्ट), डी.के.मेंहदीरत्ता,
राजेश्वर सिंह,परी तोमर, बी.के.कौशिक,जीत कुमार, के.पी.शर्मा,अलका सिंह, डॉ.प्रवीण सहगल,शम्भू कुमार,गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए चला कांग्रेसका का संपर्क अभियान

Sat Aug 21 , 2021
रौनापार में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती। सगड़ी (आजमगढ़): आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए जनसंपर्क महा अभियान शुरू किया है। जनसंपर्क महा अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को रौनापार बाजार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक की।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित […]

You May Like

advertisement