युवा पीढ़ी भगवान राम के चरित्र को आत्मसात करें : डॉ. संजीव शर्मा

युवा पीढ़ी भगवान राम के चरित्र को आत्मसात करें : डॉ. संजीव शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर का समापन।

कुरुक्षेत्र 9 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी भगवान राम के चरित्र को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि हमें चरित्र निर्माण पर बल देना चाहिए तथा एक अच्छे आचरण एवं व्यवहार का ज्ञान एनएसएस शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को मिलता है। वे यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन एवं त्याग भावना तथा मर्यादा के लिए बडे़ से बड़ा त्याग करने जैसे सीख लेने का अनुग्रह स्वयंसेवकों से किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ है। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किए।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन प्रो. शुचिस्मिता ने मुख्यातिथि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सुमिता शर्मा को भी स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला कुरुक्षेत्र के एनएसएस कोऑर्डिनेटर गिरधारी लाल शर्मा ने स्वयंसेवकों से समाज में फैली नशे जैसी बुराइयों से बचकर एक अच्छा इंसान बनकर समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।
कुवि के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ. मीत मोहन सिंह ने कहा कि एनएसएस का ध्येय एवं उद्देश्य सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण शर्मा ने स्वयंसेवकों से हर समय देश सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित करते हुए एवं सच्चा देशभक्त करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए तथा देशभक्ति पर भाषण, अष्टादश श्लोकी, गीता के श्लोक तथा हरियाणवी डांस, हरियाणा एक हरियाणवी एक जैसी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता देवी, सोनिया सैनी एवं शिक्षक मंदीप सिहाग, विरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार व गैर-शिक्षक सदस्य ऑफिस क्लर्क, राजकुमार यादव, शुभनारायण व रेणु देवी भी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग उपलब्ध करवाता है ऋण : शांतनु

Mon Jan 9 , 2023
युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग उपलब्ध करवाता है ऋण : शांतनु। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 9 जनवरी : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति स्वरोजगार के लिए कदम आगे बढ़ाए तो वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के […]

You May Like

Breaking News

advertisement