कन्नौज:संक्रमण बीमारियों का करें बचाव युवा समाजसेवी इमरोज अहमद

संक्रमण बीमारियों का करें बचाव युवा समाजसेवी इमरोज अहमद
कन्नौज । उत्तर प्रदेश खास कर पश्चिम उत्तर प्रदेश में डेंगू के केस बढ़ गए है । दुखद है कि मृत्यु दर भी काफी हुई है। एक ऐसी बीमारी जो जोखिम वाली नहीं है । फिर भी उसके कारण मृत्यु होने लगती है। इस समय वायरल फीवर और डेंगू दोनों बहुत तेजी से बढे है। युवा समाजसेवी इमरोज़ अहमद ने कहा कि थोड़ा ध्यान दीजिये । किसी को भी फीवर आये तो उसे हलके में बिलकुल भी न ले। फीवर डेंगू का है या वायरल है । आप नहीं जान सकते , तुरंत बेड रेस्ट पर आ जाए। तात्कालिक लक्षण के तौर पर वायरल और डेंगू दोनों में तेज फीवर आता है । बस डेंगू में सर में दर्द , आँखों के पीछे दर्द , जोड़ो में दर्द पहचान है । डेंगू संक्रामक नहीं है , ये सिर्फ मच्छर से ही फैलता है । संक्रमित व्यक्ति को मच्छर ने काटा और फिर उस मच्छर ने स्वस्थ व्यक्ति को काटा तो भी सिर्फ 1/4 लोगो में ही डेंगू फैलता है । डेंगू भी एक वायरस है , इसकी कोई मेडिसिन नहीं है । सिम्प्टीमैटिक इलाज की जरुरत है । डॉक्टरों की परामर्श ले । दवाइयों का सेवन करें । इमरोज़ अहमद ने कहा कि जो डेंगू में जो खतरा होता है वो प्लेटलेट्स के डाउन होने से होता है । जुखाम बुखार खांसी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों की परामर्श लें । लापरवाही ना बरतें ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शहर में अबाध गति से बढ़ रहे आपराधिक वारदातों, अपराधियों के द्वारा किए जाने वाले दैनिक तांडवों एवं स्मैकर्स के कहर के आज पूर्णिया की आबोहवा पूर्णत:भयाक्रांत हो चुकी है

Wed Sep 15 , 2021
शहर में अबाध गति से बढ़ रहे आपराधिक वारदातों, अपराधियों के द्वारा किए जाने वाले दैनिक तांडवों एवं स्मैकर्स के कहर के आज पूर्णिया की आबोहवा पूर्णत:भयाक्रांत हो चुकी है। पूर्णिया संवाददाता विगत दिनों बाड़ीहाट निवासी युवक, सन्नी सिन्हा को चाकुओं से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement