बी पी एल चैलेंज कप पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब पचखोरा का कब्जा

बी पी एल चैलेंज कप पर यंग स्टार क्रिकेट क्लब पचखोरा का कब्जा। जयहिन्द क्रिकेट क्लब बाराबांध के तत्वाधान में आयोजित बी पी एल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में यंग स्टार क्रिकेट क्लब पचखोरा ने रोमांचक मुकाबले में विश्वकर बाबा क्रिकेट क्लब दामोदरपुर को 6 रन से पराजित करके ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर दामोदरपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए पचखोरा की टीम 12 ओवरों मे 54 रनों पर आल आउट हो गई। जिसमें पचखोरा टीम के बल्लेबाज वायरस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौको की मदद से 26 रनों का योगदान दिया। सोनू ने भी अपने टीम के लिए13 रनों का योगदान दिया ।दामोदरपुर की तरफ से टाइगर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर मे 8 रन देकर 4 विकेट लिया। जबाब में खेलने उत्तरी दामोदरपुर की टीम कड़ा मुकाबला की परन्तु 12 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरी टीम 48 रन बनाकर आउट हो गई। दामोदरपुर की तरफ से डब्लू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौको की मदद से 30 रन बनाया परन्तु टीम के शेष खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नही मिल पाया। पचखोरा की तरफ़ से वायरस ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए टाइगर को मैन आफ द मैच और वायरस को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि रीटायर्ड कमिश्नर विद्याशंकर पाण्डेय औऱ गड़वार के प्रमुख समाजसेवी अमित सिंह कल्लू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विद्याशंकर पाण्डेय ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति धैर्य और समर्पण किसी भी टीम को चैम्पियन बना देती है इसलिए खिलाड़ियों को धैर्य और समर्पण के साथ खेल में प्रतिभाग करना चाहिए।पुरस्कार वितरित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के शानदार आयोजन करने वाली कमेटियों के उत्साहबर्धन के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। उक्त अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पवन सिंह, सपा नेता अजय शंकर यादव , मशहूर चिकित्सक डॉ रंजन स्वामी, मुखिया पाण्डेय, विद्या शंकर तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। जबकि कमेटी के सदस्यों आशुतोष यादव, नितेश, संदीप, टिंकू, पवन, अनीश और गणेश की भूमिका काफी सराहनीय रही। मैच के अम्पायर जग्गू सिंह और हीरा लाल यादव रहे जबकि स्कोरर का दायित्व बिट्टू पाण्डेय ने निभाया ।कमेटी के कोषाध्यक्ष आशुतोष यादव ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया।
अजय कुमार उपाध्याय
विविध संपादक
V V Chainal

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तनाव मुक्त जीवन के लिए भाईचारा जरूरी : कौशिक

Sat Mar 27 , 2021
तनाव मुक्त जीवन के लिए भाईचारा जरूरी : कौशिक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 भगवान के सच्चे भक्तों का त्यौहार है होली। कुरुक्षेत्र 27 मार्च :- होली एक राष्ट्रीय व सामाजिक पर्व है। यह रंगों का त्यौहार है। इस बार यह त्यौहार फाल्गुन पूर्णिमा रविवार […]

You May Like

advertisement