आपका मतदान, राष्ट्र निर्माण में योगदान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की ओर से कम्पनी गार्डन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत एन आई सी के सौजन्य से निर्मित माई बूथ बरेली एप का शुभारम्भ जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने एप की जानकारी मतदाताओं को दी तथा सेल्फी प्वाइंट पर लगे फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किये।
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र कै महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 बरेली जनपद में आगामी 7 मई को होगा। जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा एवं चीफ वार्डन राजीव शर्मा के निर्देशन में सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव की कुशल नेतृत्व में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने 7 मई को अपना वोट जरूर करें, सीडीओ जग प्रवेश ने सभी की सुनो, सभी को जानो, निर्णय अपने मन का मानो,एडीएम(ई) दिनेश ने पहले मतदान करें फिर जलपान करें,उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने लोकतंत्र मजबूत करें, मतदान अवश्य करें आदि स्लोगन सेल्फी प्वाइंट पर लगे फ्लैक्स पर लिखकर मतदाताओं को जागरुक किया। इस अवसर पर सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, एसओ टू चीफ वार्डन अमित पन्त, डिवीजनल वार्डन रंजीत वशिष्ट,डिप्टी डिवीजनल वार्डन कलीम हैदर, अनवर हुसैन, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, फिरोज हैदर,जफर इकबाल बेग, स्वदेश कुमारी, पोस्ट वार्डन चारू मेहरोत्रा, अर्चना राजपूत, आसिया अली, आलोक शंखधर, सुनील यादव,असद जैदी,विशाल रस्तोगी, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन मोहित खण्डेलवाल, प्रगति पाण्डेय,सूर्य प्रकाश, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, जहीर अहमद आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement