अम्बेडकर नगर:धान की बिक्री सरकारी रेट पर कराने का झांसा देकर युवक फरार

धान की बिक्री सरकारी रेट पर कराने का झांसा देकर युवक फरार

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर (अम्बेडकर नगर)||लगभग वर्ष भर पहले बिचौलिए के चक्कर में आकर 20 कुन्तल धान बेचने वाली महिला किसान भुगतान नहीं होने पर थाने का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं वही थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी महिला की मदद करने के बजाय बिचौलिए को बचाने में लगा है ।मालूम हो ग्राम तिहाइतपुर निवासी महिला पवित्री देवी पत्नी बजरंगी सिंह ने थाना दिवस के मौके पर पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि बीते वर्ष उसके गाँव में डॉक्टरी कर रहे बृजभान पुत्र गमकू ग्राम टिकोरिया थाना राजेसुल्तानपुर ने खेत में पैदा हुए धान की बिक्री सरकारी रेट पर कराने का झांसा देकर मेरे घर से लगभग 20 कुन्तल धान और 5हजार रुपए नकद ले लिया परन्तु आज कल करते हुए आज तक भुगतान नहीं दिया । बिचौलिए बृजभान ने कुछ दिन बाद अपनी डॉक्टरी की दुकान भी गाँव में बन्द कर दिया फोन करने पर भुगतान न देने की बात करता है और धमकी देता है जो मर्जी करो मैं सब देख लूँगा । पीड़ित महिला इस बात की शिकायत थाने पर लिखित रूप में किया है परन्तु पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली कर रही है जबकि महिला के पास बिचौलिए से बातचीत की ऑडियो रिकार्ड मौजूद है जिसमें एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर बिचौलिया महिला को धमका रहा है। पीड़िता ने बताया कि अपनी पहुँच और दबंगई के बल पर मुझे लगभग सालभर से दौड़ाया जा रहा है और मेरे पसीने से उपजाई गयी फसल का भुगतान नहीं मिल रहा है । शासन प्रशासन महिला शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करने महिला सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का भले ही लाख दावे करे परन्तु पुलिस महिलाओं की शिकायत का निस्तारण करने में घोर लापरवाही कर रही है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महिला का मामला संज्ञान में आया है और महिला की पूरी मदद करते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

Sat Sep 25 , 2021
स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकर नगर)|| चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में स्काउट गाइड का प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त डॉ तारा वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। […]

You May Like

advertisement