खेल में भी युवा उंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं : प्रतिमा कुमारी

खेल में भी युवा उंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं : प्रतिमा कुमारी

शहीद छोटे लाल राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक प्रतिमा कुमारी व मुखिया संघ के अध्यक्ष मंजे लाल राय के हाथों हुआ उद्धाटन

हाजीपुर(वैशाली)जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के गोरखनाथ सूर्यदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के खेल के मैदान में आयोजित शहीद छोटे लाल राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी एवं मुखिया संघ वैशाली के जिला अध्यक्ष मंजेलाल राय ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन मैच चंदन ईलेवेन बैकुंठपुर बनाम बखरी बरियारपुर के बीच खेला गया।  क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलनी चाहिए और खेल जगत में भी मेहनत कर युवा ऊंची से ऊंची मुकाम पा सकते हैं।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि मेरी शुभकामना है कि आप लोग बैकुंठपुर के खेल के मैदान से निकलकर हिंदुस्तान के नामचीन स्टेडियम में खेले और देश का प्रतिनिधित्व करें।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैकुंठपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 146 रन बनाए।जवाब में खेलने उतरी बखरी बरियारपुर की टीम निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट गवांकर 101 रन ही बना पाए।इस प्रकार 45 रनों से चंदन 11 बैकुंठपुर की टीम विजय घोषित हुई।वहीं उपस्थित मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का लुत्फ उठाया।खेल के आयोजक आराध्या डेयरी बैकुंठपुर,मंजे कुमार राय,गौरव, चंदन,रोशन,अमित,अनिष आदि टूर्नामेंट मैच के विधि व्यवस्था में व्यस्त दिखे ।इस दौरान मंच पर कांग्रेसी नेता बी.के दास,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रभु साह,  विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन, सरपंच अमरेंद्र कुमार शंकर,अशोक सिंह,विपिन सिंह,राजीव कुमार यादव, अशोक सिंह मिलन आदि उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज के दौर में शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए : कुशवाहा

Sat Jan 21 , 2023
आज के दौर में शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए : कुशवाहा विद्यालय के उद्धाटन समारोह में पहुंचे जद यू प्रदेश अध्यक्ष व अन्य गणमान्य हाजीपुर(वैशाली)जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर तोइ अंधराबर चौक स्थित नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय परिसर में एन के एस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement