लगातार पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से किया अनोखा प्रदर्शन

लालकुआं
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं। लगातार पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से अनोखा प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां मस्तान पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए तमाम यूथ कांग्रेसी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने पहुंच रहे लोगों को मिठाई खिलाई और सरकार को चेताने का काम किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी की जा रही है जिसे रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है साथ ही मोदी सरकार ने अच्छे दिन आने का जो वादा किया था ठीक उसके विपरीत दिशा में सरकार काम कर रही है और अच्छे दिन की बजाए जनता को बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी की जा रही है उससे साफ जाहिर होता है की मोदी सरकार जनविरोधी नीतियों के तहत काम कर रहे हैं इसके अलावा राज्य सरकार थी सिर्फ महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने का काम कर रही है बल्कि विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए अनर्गल टीका टिप्पणी की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कांग्रेसियों ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में राज्य और 2023 के लोकसभा चुनावों में जनता सरकार को बेदखल करने का काम करेगी।हेमंत पांडेय जिला सचिव सभासद ,प्रदीप नेगी लालकुआं प्रभारी यूथ कांग्रेस भुवन पांडे जिला महामंत्री गुरदीप सिंह नगर अध्यक्ष इमरान खान शहीद सिद्दीकी फिरोज खान ललित मेहता रिहान खान दीपक बत्रा गोविन्द दानू मोसिन अली गोलू,घनश्याम फूलारा मोहिन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं में नवनियुक्त कोतवाल संजय कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Mon Mar 22 , 2021
लालकुआंरिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआं में नवनियुक्त कोतवाल संजय कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, एसएसपी नैनीताल ने बीते दिनों जिले में तीन इंस्पेक्टरों के किये थे तबादले, जिसमें लालकुआं कोतवाल रहे सुधीर कुमार को एसओजी और साइबर सेल की दी गयी जिम्मेदारी, जबकि संजय कुमार को लालकुआं कोतवाली की […]

You May Like

advertisement