Uncategorized
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनुपुर ग्राम सभा निवासी उप नाम मोनू सिंह उम्र 36 वर्ष ने आज अपने घर में फांसी लगाकर अपनी आत्म हत्या कर ली सुबह सो कर न उठने पर लोगो ने खिड़की से झाक कर देखा तो फंदे से लटकता उसका शव दिखाई दिया ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया बताया जा रहा है की मोनू अपने मां के साथ अकेले घर पर रहता था उसकी पत्नी लगभग 6 महीने से अपने बच्चो के साथ मायके में रहती थी मृतक के पास दो बच्चे है मृतक ननिहाल में निवासे पर रहता था वह घर पर ही रहकर रोजी रोटी का कार्य करता था