कन्नौज:महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापना ,भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर युवाओं ने की बैठक

महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापना ,भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर युवाओं ने की बैठक

जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज l छिबरामऊ नगर में क्षत्रिय समाज के गौरव परम वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना और भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर ब्राह्मण समाज के युवाओं ने बैठक की l छिबरामऊ नगर के फर्रुखाबाद चौराहे पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भारतीय किसान यूनियन किसान व शहर के युवा हृदय सम्राट समाजसेवी पुनीत दुबे के आव्हान पर शहर के ब्राह्मण समाज के युवाओं ने एकजुट होकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए सौरिख तिराहे पर स्थित पार्क के लिए पूर्ण समर्थन दिया l यहां समाजसेवी पुनीत दुबे ने कहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा स्वरूप हैं l जिन्होंने कभी भी गुलामी को स्वीकार नहीं किया l विरोधियों का डटकर मुकाबला किया l ऐसे वीर शिरोमणि की मूर्ति सौरिख तिराहे पर स्थित पार्क में अवश्य लगनी चाहिए l इसके लिए हम शासन और प्रशासन से मांग करते हैं l इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा महाराणा प्रताप हम सभी के प्रेरणा स्वरूप हैं l हम सभी को उनकी मूर्ति स्थापना में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए l हम सब मूर्ति स्थापना के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए तैयार हैं l अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीश दुबे ने कहा हम सभी सनातन धर्म के मानने वाले हैं l भारतवर्ष में जन्मे सभी महापुरुष वीर योद्धा हम सभी के आदर्श हैं l हम सभी को इनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए l आने वाली पीढ़ी को इतिहास के बारे में उचित जानकारी देनी चाहिए l भगवान परशुराम का मंदिर भी निर्माण कराया जाएगा l जिसके लिए जगह को चिन्हित करने की जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला ,समाजसेवी पुनीत दुबे, समाज सेवी रोहित दुबे आदि को दी गई है l भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं l उनकी मूर्ति किसी तिराहे या चौराहे पर नहीं लगाई जानी चाहिए l भगवान की मूर्ति उचित तरीके से प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में लगवाई जायेगी l इस अवसर पर राहुल दुबे , लल्ला बाबू तिवारी , राम सिंह ,आनंद तिवारी, प्रेम चतुर्वेदी, अभिषेक पाठक ,मन्नू मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, अनिल दुबे ,आलोक यादव, अनुराग चतुर्वेदी, बब्बू चतुर्वेदी ,मनोज चतुर्वेदी सहित कई युवा मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:हिंदुस्तान में जन्मे हर एक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य है कि वह राष्ट्रहित के बारे में सोचें

Thu Aug 19 , 2021
कवियों ने बांधा समां श्रोताओं ने जमकर उठाया लुफ्त आजमगढ़| नेहरू हाल में राष्ट्रवादी समाज पार्टी द्वारा कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित वंदना पूजन के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए […]

You May Like

advertisement