स्कूली बच्चों को संसदीय प्रणाली से अवगत करवाने के लिए युवा संसद का आयोजन

स्कूली बच्चों को संसदीय प्रणाली से अवगत करवाने के लिए युवा संसद का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए बच्चों को ससंद का महत्व बताना जरूरी।

कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर : लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए बच्चों को संसद का महत्व बताना जरूरी है। इस के लिए शिक्षा संस्थानों में बच्चों को संसदीय प्रणाली से अवगत करवाने के लिए युवा संसद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी उद्देश्य को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शरीफगढ़ में युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पलवल से विद्याधर (डी.आर.यू. विंग इंचार्ज), डा. रामगोपाल शर्मा (प्राध्यापक संस्कृत) और डा. राजेंद्र कुमार (प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) ने पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया।. डा. राजेंद्र ने विद्यार्थियों को युवा संसद के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल तनुपम शर्मा ने भी संसद के महत्व और युवा संसद के आयोजन के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य, ग्राम सरपंच सुखविंदर सिंह, ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य, एस.एम.सी. प्रधान सोना आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती पर 20 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अलौकिक होगा : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

Thu Nov 16 , 2023
जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती पर 20 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह अपने आप में अलौकिक होगा : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। संत महापुरुषों की मौजूदगी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कई गणमान्य हस्तियां भी शामिल होंगी। कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं […]

You May Like

advertisement