उत्तराखंड:रामनगर शहीद स्मारक पार्क पर भू कानून को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

रामनगर। भू कानून को लेकर रामनगर के शहीद स्मारक पार्क पर वंदे मातरम संगठन और पहाड़ संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओं ने उत्तराखंड में सशक्त भू कानून को लेकर मांग की और भू कानून इनर लाइन परमिट सिस्टम मूल निवास 1950 आर्टिकल 371 को लेकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि उत्तराखंड में जो भी योजना बने वह स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर बने। हमारी जमीनों पर पहला हक हमारे राज्य के लोगों का है। पहाड़ संघर्ष समिति के तेजेश्वर घुघत्याल ने कहा कि हम सभी युवाओं को आज उत्तराखंड को बचाने को लेकर एकजुट होना है। हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में आर्टिकल 371 मूल निवास 1950 और इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू हो। जिससे उत्तराखंड सुरक्षित रहे एडवोकेट मनोज पांडे ने कहा कि आज सरकार राज्य में रोजगार को लेकर ध्यान नहीं दे रही। इस पहाड़ी राज्य के लिए सरकार के पास कोई नीति नही है । उत्तराखंड में सशक्त भू कानन बने यहां पर उद्योगों मैं पहला रोजगार का अधिकार यहां के लोगो को मिले ।अगर कोई भी उद्योग अगर उत्तराखंड मैं लगता तो उस पर यहां के लोगो का ही मालिकाना हक है। वंदे मातरम संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि भू कानून के साथ साथ ही हमारी अन्य मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए। वरना अगर सरकार ऐसा नहीं करती है।तो हम आने वाले समय मैं व्यापक स्तर पर इसका विरोध करेंगे।पहाड़ संघर्ष समिति के सुरेंद्र हालसी ने कहा कि हमें उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होता है तो जिससे कि भू माफियाओं के द्वारा यहां की सभ्यता संस्कृति को किसी भी प्रकार से दूषित ना किया जाए और यह तभी संभव होगा जब भू कानून लागू होगा इसके साथ ही साथ साथ आर्टिकल 371 मूल निवास 1950 और इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू होगा पूर्व सैनिक भुवन डंगवाल ने कहा कि भू कानून राज्य के युवाओं की मांग है और भाजपा सरकार को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वह युवाओं की इस मांग को पूरा करें। धरना प्रदर्शन मैं इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत पूर्व सैनिक मंगल सिंह बिष्ट राहुल बिष्ट संजय नेगी अंश रावत रोहित नेगी संतोष पैन्यूली सुमित रावत विशाल चौधरी,दिनेश बिष्ट,आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड :डाकिया घर घर आकर बनाएगा 5 साल के बच्चों का आधार कार्ड

Thu Jul 15 , 2021
राज्य में आधार कार्ड बनाने की सुविधा को और भी सरल बनाया जा रहा है। अब डाकिए घर-घर जाकर लोगों के आधार कार्ड बनाएंगे।उत्तराखंड में पहले चरण में पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने का प्लान लगभग तैयार हो चुका है। इसके लिए बकायदा डाकियों को आईडी […]

You May Like

Breaking News

advertisement