बरेली:चन्द्र शेखर आजाद और तिलक जैसे योद्धा बनें युवामोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दी दोनों योद्धाओं को श्रद्धांजलि

चन्द्र शेखर आजाद और तिलक जैसे योद्धा बनें युवा
मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दी दोनों योद्धाओं को श्रद्धांजलि

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को डी. डी. पुरम शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने युवाओं का आह्वान किया कि वह चन्द्र शेखर आजाद और लोकमान्य तिलक जैसे देशभक्त और शूरवीर योद्धा बनें। सभा की अध्यक्षता करते हुए सहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद प्रखर क्रांतिकारी एवं भारत माता के सच्चे सपूत थे । उन्होने पूरे देश के क्रान्तिकारियों को देश की आजादी के लिए एकता के सूत्र में पिरोया। उनके द्वारा गठित क्रांतिदल के तार पूरे देश मे फैले हुए थे
बे क्रांतिदल के सेनापति थे और हर क्रांतिकारी अभियान मे सबसे आगे रहते थे । अखिलेश कुमार ने कहा स्वतंत्रता के इतिहास मे बहुचर्चित काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड ,सांडर्स बध तथा असेंबली बमकान्ड के सूत्रधार चन्द्र शेखर आजाद ही थे । देश से अंग्रेजों की दासता को उखाड फेंकने मे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बे स्वतंत्रता समर के अपराजेय पुरोधा थे । तमाम कोशिशों के बाबजूद अंग्रेज पुलिस उन्हे कभी गिरफ्तार नही कर सकी। उनका कहना था -” आजाद हूं आजाद ही रहूंगा ।मरते दम तक उन्होने अपना बचन निभाया। आज बे हमारे मध्य नहीं हैं ,उनका अमिट बलिदान हम सबको सदैव प्रेरणा देता रहेगा । मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दोनोँ योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी । संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, निर्भय सक्सेना, प्रकाश चंद्र, अरुणा सिन्हा,मीरा मोहन, अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना, प्रो .राजकुमार , सुधीर मोहन, चित्रा जौहरी,इं. ए. एल.गुप्ता, डा. रीति खरे, डॉ. सुरेश रस्तोगी, कुसुम लता सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण

Mon Jul 24 , 2023
सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में शिशु वाटिका शिक्षा समिति के प्रदेश ब्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक श्री राम किशोर श्रीवास्तव क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती […]

You May Like

Breaking News

advertisement