मध्य प्रदेश/ रीवा जवा ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा सचिव के खिलाफ युवाओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जवा (सीईओ) को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश/ रीवा जवा ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा सचिव के खिलाफ युवाओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जवा (सीईओ) को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ/ राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश 8889284934.

युवाओं द्वारा कठोर कार्यवाई करने की की गई मांग

सचिव द्वारा फोन पर किया गया अभद्र भाषा का प्रयोग

जनपद पंचायत सीईओ जवा ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

मामला जवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा का है-जहां ग्राम पंचायत सचिव से उसी ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी अजीत तिवारी ने ग्राम पंचायत के विकास कार्य के संबध में सचिव से फोन पर बात की।कार्य के संबंध में चर्चा करते ही सचिव समाजसेवी के ऊपर बिफर पड़े।सचिव की मर्यादा को तार- तार करते हुए जयकरण कोल ने समाजसेवी को आज के बाद फोन न लगाने की चेतावनी देते हुए मां,बहन, की गाली तक दे डाली।
इससे अजीत तिवारी बहुत आहत हुए।
जिसे लेकर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष जवा व कार्यपालन अधिकारी (CEO) जवा से मांग की है की ऐसे असभ्य और अशिक्षित सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ऐसे सचिव के होने से पंचायत का विकास होना असंभव है हमारी मांग है की हमे एक ऐसा सचिव दिया जाए जो ईमानदार प्रवित्ति का हो और विकास कर पाने मे सक्षम हो शिक्षित हो और यदि इनका निलबंन नही किया गया तो पंचायत के युवा धरना प्रदर्शन करने मे मजबूर होंगे जिसका जिम्मेदार कार्यपालन अधिकारी (CEO) और जनपद अध्यक्ष होंगे। चर्चा के दौरान अजीत तिवारी ने वीडियो के माध्यम से कठोर कार्यवाही की मांग की है।तरुनेंद्र द्विवेदी लखपति तिवारी शिवम तिवारी रामचंद्र द्विवेदी निखिल तिवारी अभिसेख तिवारी रोहित द्विवेदी प्रमोद द्विवेदी रामजी कोल रमेश प्रजापति उज्जवल द्विवेदी नाथूलाल चर्मकार सुखराम कोल उमाकांत द्विवेदी शिवाकांत द्विवेदी संदीप प्रजापति देवरतन द्विवेदी छोटकाई प्रजापति सहित ग्राम पंचायत के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: युवराज ने जीता कांस्य पदक,

Mon Aug 29 , 2022
हेरिटेज स्कूल के युवराज ने जीता एयर पिस्टल प्रतियोगिता मे काँस्य पदकहेरिटेज स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र चौधरी युवराज सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग अंडर -17 वर्ग में काँस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया lस्कूल चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया […]

You May Like

advertisement