यूथ वीरांगनाओं ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर लगाया जागरूकता सेमिनार

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

हिसार :- यूथ वीरांगनाएं इकाई हिसार द्वारा
सैनीयान मोहल्ला में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एक जागरूकता सेमिनार लगाया गया जिसमें वीरांगनाओं ने अलग-अलग तथ्यों, स्पीच, कहानियों व कविताओं के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व नशा न करने के बारे में जागरूक किया। वीरांगनाओं ने बताया कि आज का युवा ड्रग्स, सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, गुटका, शराब इत्यादि का उपयोग शौकीनी तौर पर कर रहा है, लेकिन इसकी वजह से भविष्य में होने वाले दुष्प्रभावों से अनजान है। भविष्य में उन्हें कई प्रकार की बीमारियां जैसे गले का कैंसर, गुर्दे का कैंसर, अस्थमा और ना जाने कितने तरह के कैंसर की बीमारियां हो सकती हैं। इसके अलावा लोग अक्सर शराब पीकर ड्राइविंग करते हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा रहता है और घर में आकर लड़ाई झगड़ा करते हैं जिससे उनके बच्चों की मानसिकता पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। वीरांगनाओं ने लोगों को समझाया कि हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं लेना चाहिए, अगर किसी को नशे की लत लग गई है और अगर वह छोड़ना चाहता है तो इसके लिए योगा, ध्यान व प्राणायाम द्वारा अपनी विल पावर को मजबूत बनाकर वह किसी भी प्रकार का नशा छोड़ सकता है। उपस्थित लोगों ने वीरांगनाओं की बात को बड़े ध्यान से सुना व समझा और कभी नशा न लेने का प्रण भी लिया। यूथ वीरांगना राधा ने बताया कि नशा घरों के घर तबाह कर देता है। अगर कोई इंसान यह ठान लें कि मुझे नशा नहीं करना तो ऐसा हो नहीं सकता कि वह नशे की बुरी से बुरी आदत को भी छोड़ सकता है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, राधा, रचना, मीनाक्षी, डिंपल, सीमा, संजना, ममता, हीना, सिमरन, संध्या, पूजा, जानवी, अल्पना, रेनू, खुशी, जन्नत व अन्य मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि यूथ वीरांगनाएं समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अन्य कई प्रकार के सामाजिक विषयों को लेकर समय-समय पर जागरूकता सेमिनार लगाती रहती हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी कन्नौज:गौशाला के जानवरों को नही मिल रहा भरपेट चारा

Sun Jun 27 , 2021
गौवंशो की हालत दयनीय ,चारा खाने की नही है उचित ब्यबस्था संवाददाता प्रशांत पाठकजलालाबाद कन्नौज- जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में स्थित गौशाला का हाल बेहाल सा बना हुआ है ।गौशाला में लगभग दो सैकड़ा से अधिक मवेशी मौजूद है जिनकी दुर्दशा देख दिल दहल सा जाता है गौशाला में […]

You May Like

advertisement