हंगामेदार रही जिला परिषद की बैठक,पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर बिफरे सदस्य

, हंगामेदार रही जिला परिषद की बैठक,पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर बिफरे सदस्य.
जल नल योजना,आंगनबाड़ी में अवैद्य उगाही का छाया रहा मामला.
,अनुपस्थित रहे पदाधिकारी के साथ अलग से जल्द होगी बैठक.
अररिया
लंबे समय के बाद शनिवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक काफी हंगामेदार रही।डी आर डी ए सभा भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने की जबकि जिप उपाध्यक्ष चांदनी देवी , उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद संजय कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,निदेशक सोनी कुमारी के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी और सभी जिला पार्षद मौजूद थे।बैठक में अधिकांश पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण कई विभाग की समीक्षा नही की जा सकी ।कई विभाग के पदाधिकारी हमेशा बैठक से गायब रहते हैं जिसे सदस्यों ने गंभीरता से लिया।आगे की बैठक में नहीं आने पर वाले गैर जिम्मेदार पदाधिकारी के खिलाफ विभाग को लिखा जाएगा।बैठक में सबसे ज्यादा जल नल योजना में लूट का मामला छाया रहा । ये योजना पूरी तरह लूट की योजना बनकर रह गई है।विभाग और संवेदक की मनमानी से सरकार की ये महत्वकांछी योजना पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है.बैठक में आंगनबाड़ी में अवैध राशि की उगाही का मामला सामने आया.सदस्यों ने कहा की जिले में चालीस से पचास लाख रुपिया प्रति माह सेविका से अवैध तरीके से वसूल की जाती है ,ऐसे में बेहतर केंद्र संचालन की बात करना बेमानी है ।सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर बच्चों की हकमारी कर पदाधिकारी अपनी झोली भरने में लगे हैं ।बैठक में सदस्य इश्तियाक आलम और उप प्रमुख कलानंद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और आपूर्ति विभाग की मनमानी के खिलाफ बोलते हुए कहा की सदर अस्पताल में कई गंभीर आरोप के बावजूद डाक्टर जितेंद्र प्रसाद को क्यों हॉस्पिटल में रखा हुआ है.सदस्यों और उनके ही कई कर्मियों ने भी सी एस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.बैठक में किरण कुमारी और रूपम कुमारी और अमर कुमार ने जन वितरण प्रणाली में डीलर की मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा की सभी लाभुक से प्रति महिला एक किलो अनाज कम देने का मामला उठाया ।साथ ही इस जिले में लाभुक को लगातार अरवा चावल देने का मामला भी सदस्यों ने उठाया ।बैठक में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय चांदनी चौक में पदस्थापित शिक्षिका जिन पर कई आरोप है उनको फिर से लगातार उसी स्कूल में किस कारण से रखा हुआ है।सदस्य इश्तियाक आलम और वाज उद्दीन ,सबा फैसल और आकाश राज ने कहा की सरकारी स्कूल में बदहाली चरम पर है .दिलचस्प बात तो ये है कि हाई स्कूल और इंटर स्कूल में बगैर शिक्षक के ही लगातार कई वर्षो से बच्चों का नामांकन किया जा रहा है जो निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य के साथ विभाग खिलवाड़ किया जा रहा है।बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी ,प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान,जिप सदस्य आकाश राज ,वाजुद्दीन ,संगीता देवी ,अमर कुमार ,सबा फैसल ,अमन राज के अलावा सभी सदस्य मौजूद थे।बैठक से पूर्व जिप सदस्यों द्वारा अपने नए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त किया की इनके कार्यकाल में जिला परिषद में बेहतर कार्य होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पहाड़ों पर बारिश से आफत का दौर जारी, तेज बारिश के चलते एक घर की दीवार टूटी, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत,

Sun Aug 6 , 2023
सागर मलिक नई टिहरी: पहाड़ में बारिश से आफत का दौर जारी है। धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से […]

You May Like

Breaking News

advertisement