केयू यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में एनएसएस शिविर आरम्भ

कुरुक्षेत्र (अमित) 2 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर के शुभारम्भ अवसर पर एनएसएस कोऑर्डिनेटर एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द कुमार ने कहा कि एनएसएस का ध्येय समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण एवं राष्ट्र सेवा के भाव को विकसित करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर के माध्यम से अपनी कमियों को दूर कर व्यक्तित्व विकास करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने देश प्रेम की भावना एवं समर्पण भावना को आत्मसात करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इस्माइलाबाद के शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहकर समाज सेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, गैर-शिक्षक तथा स्वयंसेवक मौजूद रहे।




