आज़मगढ़:शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के नाम पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा देने वाला व्यक्ति सहित 02 गिरफ्तार


थाना- कप्तानगंज
शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के नाम पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा देने वाला व्यक्ति सहित 02 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम दिनांक- 23.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार मय हमराह द्वारा उपरोक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहे। परीक्षा के दौरान श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ से फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने की सूचना मिली, मौके पहुँचकर केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं उडाका दल व उमेश चन्द्र राय, डा0 सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव व डा0 मदन मोहन पाण्डेय प्राचार्य श्री शिवा डिग्री कालेज तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ द्वारा एक परीक्षार्थी जो दूसरे के नाम पर अपनी फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा था मिलान में भिन्नता पाये जाने पर केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य उपरोक्त टीम द्वारा परीक्षा हाल में परीक्षा दे रहे आदित्य कुमार उर्फ सूरज कुमार से पूछताछ किय गया, पूछताछ में परीक्षार्थी ने अपना नाम आदित्य कुमार उर्फ सूरज कुमार पुत्र धर्मनाथ महतो सा0 जयनगर फरदाही थाना जयनगर, जिला मधुबनी बिहार वर्तमान पता मु0 मुसलहपुर थाना आलमगंज जिला पटना बिहार बताया तथा यह बताया कि मै अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 बरवा, पो0 मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ के प्रवेश पत्र पर उसकी फोटो की जगह पर अपना फोटो स्कैन कर लगाकर परीक्षा दे रहा था जिसके बदले में मुझे बाद परीक्षा 15000/ रुपया मिलता कि परीक्षा में चेकिंग के दौरान फोटो मिलाने में मै पकड़ा गया । मै जिसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था वही मुझे अपनी मोटर साइकिल से लेकर आया था जिसके सम्बन्ध में कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/10,/3/9 उ0प्र0 सार्वाजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत पंजीकृत किया गया है तथा परीक्षार्थी आदित्य द्वारा बताये गये स्थान पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय हमराह के साथ RTO आफिस के पास से अखिलेश उपरोक्त को समय करीब 20.35 बजे पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 बरवा, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराते हुए अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 19/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/10,/3/9 उ0प्र0 सार्वाजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. आदित्य कुमार उर्फ सूरज कुमार पुत्र धर्मनाथ महतो सा0 जयनगर फरदाही थाना जयनगर, जिला मधुबनी बिहार हाल पता मु0 मुसलहपुर थाना आलमगंज जिला पटना बिहार उम्र करीब 25 वर्ष ।
  2. अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव सा0 बरवा, पो0 मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष ।
    बरामदगी
    1- दो अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर, दो अदद आधार कार्ड, एक अदद दिल्ली मेट्रो यात्रा कार्ड, निर्वाचन कार्ड, दो अदद पैन कार्ड, ATM कार्ड PNB, एक अदद डुप्लीकेट DL व कुल रुपया 1105/ व एक अदद पिट्ठू बैग, बरामद एक अदद आधार नं0 462xxxxxxxx तथा आधार कार्ड पर आदित्य उपरोक्त की फोटो लगी हुई व बीएड चुतुर्थ संस्करण अंक व प्रवेश पत्र टीईटी , ओ.एम.आर. सीट अखिलेश यादव, प्रश्न पत्र टीईटी परीक्षा प्रथम पाली, बुकलेट।
    गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
  3. प्र0नि0 बिन्द कुमार थाना कप्तानगंज
  4. का0 अरविन्द कश्यप
  5. रि0का0 कामता पटेल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:नकल माफिया गैग का पर्दाफाश 22 अभियुक्त गिरफ्तार

Mon Jan 24 , 2022
नकल माफिया गैग का पर्दाफाश 22 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तारगैग बनाकर परीक्षार्थियों से की जाती थी अवैध वसूलीनगदी भारी मात्रा में रुपये चेक डायरी बरामद आजमगढ़:थाना- रानी की सराय दिनांक 23.01.2022 को आयोजित होने वाले शिक्षक परीक्षा- 2022 के दौरान नकल कराने के लिए गैंग बनाकर साजिश करके परीक्षार्थियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement