उ0प्र0स्काउट तथा गाइड जनपद लखनऊ द्वारा लोकसभा निर्वाचन2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता रैली किया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : लखनऊ ,उ0प्र0 भारत स्काउट और लखनऊ द्वारा लोक सभा निर्वाचन, 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अजय जैन, आई0ए0एस0 द्वारा प्रातः 07ः30 बजे क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग हरी झण्डी दिखाकर में किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 स्काउट/गाइड/स्काउटर/गाइडर उपस्थित रहे। रैली क्वींस इण्टर कालेज, लालबाग से प्रारम्भ होकर नावेल्टी चैराहा, मेफेयर चैराहा, होते हुए अटल चैक (हजरतगज), जी0पी0ओ0 गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय जैन ने स्काउट्स व गाइड्स से मतदान हेतु अपने अपने माता पिता व आस पास के सभी वस्यक सदस्यों से दिनांक 20 मई, 2024 को मतदान हेतु निरन्तर आग्रह करते रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपके पास वोटर आई0डी0 कार्ड नहीं है, तो आप किसी भी वैध आई0डी0 से मतदान कर सकते है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने रैली में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाई गई VOTE की आकृति की भूरि-भूरि प्रंसशा की तथा रैली में सम्मिलित विभिन्न विद्यालयों की हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, माडर्न एकेडमी पब्लिक इंटर कॉलेज, गोमती नगर, लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम की बैंड टीमों को धन्यवाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई थी।*
जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र व जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह0 जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव व मनीषा द्विवेद्वी, पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं संस्था की उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, ए0एस0ओ0सी0 लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, सयंक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, डी0टी0सी0 गाइड रीता मौर्या व जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ रोवर/रेंजर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजवादी पार्टी के लोकसभा 25 प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व सांसद के रोड़ शो में उमड़ा जनता का भारी जन सैलाब

Sun May 5 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : समाजवादी पार्टी के जुझारू एवं कर्मठ लोकसभा 25 प्रत्याशी (पूर्व सांसद) प्रवीण सिंह ऐरन के रोड़ शो में सीबीगंज खलीलपुर क्षेत्र की जनता का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। तथा पूर्व सांसद जी के रोड़ शो में सांसद जी के स्वागत करने में पुरुषों […]

You May Like

Breaking News

advertisement