अवैध तमंचा, कारततूस, चोरी की मोटरसाईकिल व नगदी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अहरौला
अवैध तमंचा, कारततूस, चोरी की मोटरसाईकिल व नगदी के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 15/02/2023 को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह उ0नि0 धनराज सिंह का0 हे0का0 कमलेश गुप्ता का0 विशाल सोनकर म0का0 संध्या सिंह चौहान को सूचना मिली कि ग्राम अताईपुर का गौरव उर्फ हीरा अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम कन्दरा मे दिनांक 10/11.02.2023 की रात में यादव के घर चोरी किया था और उस चोरी के सामान को आपस मे मिल बाट कर आज भागने के फिराक मे है और एक मो0सा0 से गौरव अपने 02 अन्य साथियो के साथ ग्राम अताईपुर की ओर से गनवारा की ओऱ आ रहे है। इनके पास नाजायज असलहा व गाजा तथा चोरी का सामान भी है। इस सूचना पर माहुल मेन रोड पर कन्दरा मोड के पास छिपकर इन्तजार करने लगे प्रभारी चौकी माहुल को मौके पर पहुचने के लिए बताया गया कि थोडी देर बाद चौकी इन्चार्ज माहुल उ0नि0 श्री लालबहादुर बिन्द, का0 ऋषिकेश यादव, का0 सुनील कुमार कन्दरा मोड़ पर अताईपुर की तरफ से आनें वाले वाहनों को चेक करनें लगे कि थोडी देर बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनकों घेरकर पकड़ लिया गया।
पकडें गये व्यक्तियों से बारी बारी से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी।पूछने पर बताये कि साहब हम लोगों के अतिरिक्त दीपक कुमार उर्फ डीके निवासी अहमदनगर थाना झिंझाडा जनपद शामली भी था जो कुछ चोरी का सामान लेकर वह पहले ही जा चुका है।
➡दिनांक 10/02/2023 को माहुल बाजार से हम लोगो नें मिलकर चुराया था। उक्त वाहन थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379 भादवि से संबंधित है।
➡एक अदद अँगूठी लेडीज पीली धातु दो अदद कान की बाली पीली धातु एक जोड़ा मीना सफेद धातु आठ अदद कंगन पीली धातु का बरामद हुआ, बरामद रुपया व आभूषण के बारे में पूछनें पर बताया कि साहब यह सारा रुपया व आभूषण ग्राम कन्दरी के यादव के यहाँ से दिनांक 10/02/2023 की रात में मैं तथा मेरे साथी आसू, रोहित व दीपक कुमार उर्फ डीके जो आसू के गाँव का रहनें वाला है नें मिलकर चोरी किया था। बरामद आभूषण व रुपया मु0अ0सं0 29/2023 धारा 380 भादवि से संबंधित है।
➡ एक अदद सिकड़ी का टुकड़ा पीली धातु का भी बरामद हुआ इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2023 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। जिसका अभियुक्तगण 1. रोहित सिंह पुत्र श्यामकुमार निवासी जोधेवाल बस्ती थाना टिब्बा जनपद लुधियाना पंजाब 2. आसू पुत्र कालू निवासी खेडी जुनरदार अहमद गढ़ थाना झिंझाड़ा जनपद शामली उत्तर प्रदेश 3. गौरव कुमार उर्फ हीरा पुत्र दिनेश कुमार निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तारी का स्थान – कन्दरा मोड थाना अहरौला,आजमगढ़ समय 10.45 बजे दिनांक 15.02.23
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 34/23 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम गौरव कुमार उर्फ हीरा उपरोक्त ।
  2. मु0अ0सं0 35/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट रोहित सिंह उपरोक्त ।
  3. मु0अ0सं0 36/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट आसू उपरोक्त ।
    आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0स0-30/2023 धारा 379 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़ ।
  5. मु0अ0स0-32/2023 धारा 386 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़ ।
  6. मु0अ0स0-29/2023 धारा 380 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़।
  7. मु0अ0स0-29/2023 धारा 380 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।
    गिरफ्तार अभियुक्त –
  8. गौरव कुमार उर्फ हीरा पुत्र दिनेश कुमार निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष
  9. रोहित सिंह पुत्र श्यामकुमार निवासी जोधेवाल बस्ती थाना टिब्बा जनपद लुधियाना पंजाब उम्र करीब 25 वर्ष
  10. आसू पुत्र कालू निवासी खेडी जुनरदार अहमद गढ़ थाना झिंझाड़ा जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र करीब 24 वर्ष
    फरार अभियुक्तः-
    1- दीपक कुमार उर्फ डीके निवासी अहमदनगर थाना झिंझाडा जनपद शामली
    बरामदगी-
    1- 02 अदद तमन्चा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    2- एक किलो 200 ग्राम गाजा नजायज
    3- एक अदद मोटरसाईकिल
    4- एक अदद पीली धातु की सिकड़ी का टुकड़ा व पीली धातु के आभूषण
    5- नकद रुपया 25500 व एक अदद की पैड सैमसंग मोबाईल तथा बरामदगी 790 रुपये का सिक्का व 9 पैकेट सिगरेट
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    1-प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 धनराज सिंह, हे0का0 कमलेश गुप्ता, का0 विशाल सोनकर, म0का0 संध्या सिंह चौहान तथा चौकी इन्चार्ज माहुल उ0नि0 श्री लालबहादुर बिन्द, का0 ऋषिकेश यादव, का0 सुनील कुमार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई अभियुक्त को उसके साथियो के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Thu Feb 16 , 2023
थाना-गम्भीरपुरफर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई अभियुक्त को उसके साथियो के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तारथानाध्यक्ष गम्भीरपुर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी थी कि कुछ मलेशियाई नागरिक ग्राम जमालपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर मे आये है और गाँव के कुछ लोगो के […]

You May Like

Breaking News

advertisement