ग्रीष्मकालीन पेयजल की व्यवस्था हेतु उपखण्ड एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

बलौदाबाजार, 20 अप्रैल 2024/ कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर जिले में आगामी समयों में पेयजल व्यवस्था की निरंतरता बनाये रखने एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उपखण्ड एवं विकासखंड स्तर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिला स्तर के लिए कन्ट्रोल रूम प्रभारी सहायक मानचित्रकार सुभाष तिग्गल को नियुक्त किया जाता हैं। पेयजल व्यवस्था एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने पर उसे रजिस्टर में इंद्राज कर संबधित उपखण्ड के सहायक अभियंता को अवगत करायेंगे। कन्ट्रोल रूम प्रभारी का मोबाईल नम्बर 98934-47642 पर आवेदक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसी तरह विकासखंड एवं उपखंड बलौदाबाजार एवं पलारी के लिए आर.के. ध्रुव 97539- 17189, भाटापारा एवं सिमगा के.एल. देवांगन 98262-09612, कसडोल मनोज दाखोड़े 81092- 00800 शामिल है। इसी प्रकार बलौदाबाजार विकासखण्ड के लिए कलीराम पैकरा 98261-76821, पलारी संदीप लारेन्स 79870-00945, भाटापारा श्रीमती रीना सिंग 72239-45588, सिमगा श्रीमती मंजु मानिकपुरी 98262-09612 तथा कसडोल सुदर्शन सिंह मरावी 86021-51705 को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त नम्बरों में पेयजल एवं हैंडपंप में समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकतें है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की कमिशनिंग के लिए मिला प्रशिक्षण

Sat Apr 20 , 2024
बलौदाबाजार 20 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल. चौहान की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में  लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के कमीशनिंग के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में  सेक्टर ऑफिसर ,कमीशनिंग प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए। […]

You May Like

Breaking News

advertisement