स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा सक्ती को जिला बनाने की घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

जांजगीर-चांपा, 16 अगस्त, 2021/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सक्ती क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम जनता की  बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो गई है । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सक्ती को जिला बनाने की घोषणा कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सक्ती और उसके आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों, व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आम जनता में हर्ष का माहौल है। सक्ती के नागरिकों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर अपनी खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री की बघेल को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया है।केवल सक्ती से जांजगीर की दूरी करीब 50 किलोमीटर है।  जिला बन जाने से अब सक्ती सहित सक्ती अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगों को 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने से मुक्ति मिलेगी वहीं उनके धन, परिश्रम और समय की भी बचत होगी।आज जिला घोषित होने पर सक्ती में अभूतपूर्व खुशी का माहौल है।जिले की सौगात मिलने पर सक्ती के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
श्री अजय शर्मा होटल ब्यावसायी
नगर पंचायत नया बाराद्वार के होटल व्यवसायी श्री अजय शर्मा ने कहा कि सक्ती जिला गठित करने की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इससे व्यवसाय में वृद्धि होगी। नगर का विकास होगा। लोगों को जांजगीर की तुलना में जिला मुख्यालय सक्ती की दूरी कम हो जाएगी। 
प्रेमलाल- ग्राम डोंगिया
नगर पालिका सक्ती के समीप के गांव ग्राम डोंगिया निवासी श्री प्रेमलाल ने कहा कि सक्ती के समीप वाले गांव के लोगों को कामकाज के सिलसिले में अब दूर जाना नहीं पड़ेगा। सक्ती जिला बनने से जिला मुख्यालय से संबंधित शासकीय कार्य नजदीक में हो जाएंगे। आसपास  के लोगों को सुविधा मिलेगी। 
रोशनलाल धिरहे, ग्राम पोरथा
ग्राम पोरथा के स्नातक उत्तीर्ण छात्र श्री रोशनलाल धीरहे ने कहा कि सक्ती के जिला बनने से यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे पलायन रुकेगा, शिक्षा की सुविधा में भी वृद्धि होगी।
 ग्राम हरेठी के गल्ला ब्यावसायी श्री हरिओम-
ग्राम बरेठी के गल्ला व्यापारी श्री हरि ओम ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर उन्होंने राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। सक्ती तथा आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। इससे विकास की संभावनाएं बढ़ी है।
जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल –
जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल ने  सक्ती के जिला गठन की घोषणा करने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की करते हुए कहा कि  सक्ती तथा आसपास के क्षेत्र का निश्चित ही विकास होगा।
सक्ती के ऑटो चालक श्री मदन लाल यादव ने सक्ती के जिला बनने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ऑटो व्यवसाय में वृद्धि होगी। उन्होंने आशा  व्यक्त करते हुए कहा कि सक्ती के जिला बनने से  लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। 

अधिवक्ता श्री अरविंद भारद्वाज –
 राज्य सरकार द्वारा सक्ती जिला गठन की घोषणा पर उन्होंने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वकालत संबंधी कार्य के लिए जांजगीर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला मुख्यालय की सुविधा अब सक्ती में ही मिलेगी। इसका लाभ पक्षकारों को भी मिलेगा।
योगेश कुमार साहू,सकरेली-
ग्राम सकरेली निवासी श्री योगेश कुमार साहू ने सक्ती जिला गठन पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिला मुख्यालय से संबंधित कार्य के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा। सारी सुविधाएं अब सक्ती में ही उपलब्ध होगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:कांग्रेस नेताओं का टिवीटर लॉक करना लोकतंत्र की हत्या

Mon Aug 16 , 2021
रुड़की कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मंगलौर विधायक काजी निज़ामुद्दीन ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेताओं के ट्वीटर हैंडल ब्लॉक कर विपक्ष की आवाज को दबा कर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस के बडे नेता पीड़ितों व महंगाई की आवाज […]

You May Like

advertisement