हरदोई: कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय, 05 अंतर्राजीय कुल 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार

हरदोई : कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय, 05 अंतर्राजीय कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर व 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी/टप्पेबाजी कर सम्पूर्ण ठग से लिये गये रूपयों में से 33,600 नगद धनराशि, 01 अदद विदेशी पासपोर्ट, 09 अदद 50 रियाल मुद्रा व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद कर शातिर चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया

जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 03 अंतरराष्ट्रीय, 05 अंतर्राजीय कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर व 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी / टप्पेबाजी कर सम्पूर्ण ठग से लिये गये रूपयों में से 33,600 नगद धनराशि, 01 अदद विदेशी पासपोर्ट, 09 अदद 50 रियाल मुद्रा व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद कर शातिर चोरों के गैंग का भंडाफोड़ किया।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 18.09.2022 को कोतवाली शहर पुलिस टीम मय एसओजी टीम कोतवाली शहर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन / व्यक्ति चेकिंग में मामूर थी। तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन हरदोई के माल गोदाम गेट चौराहे पर शातिर किस्म के टप्पेबाज व चोरो का गिरोह इकट्ठा होकर कही भागने की फ़िराक में है। यह गिरोह भीख मांगने का ढोंग कर के तथा विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बेचने का स्वांग रच कर लोगो के साथ ठगी करता है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मय एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी कर हिकमत अमली से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मालगोदाम गेट चौराहे के निकट से कुल 09 पुरूष व महिलाओं को पकड़ लिया गया। जिनकी जामातलाशी में 33,600 नगद धनराशि व 01 अदद विदेशी पासपोर्ट, 09 अदद 50 रियाल मुद्रा व 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।

पूछताछ का विवरण:- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1 ) चन्द्रशेखर

पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, 2) मो0 शाहआलम पुत्र मो० तारा मियां निवासी मो0 सीलमपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम सीलापुर थाना सीपचार जनपद मदारीपुर बांग्लादेश, 3) मो0 खैरूल पुत्र यूनुस निवासी उल्टो डांगा थाना चांद पाडा जनपद बंग्गा,

कलकत्ता हाल पता रघुवीर विहार कालोनी आगरा, 4) मो0 मिन्टू पुत्र सुकूर अली निवासी ग्राम लोहवन थाना जमुनापार जनपद मथुरा, 5) आलमगीर पुत्र अब्दुल मलिक निवासी वराकपुर थाना दिगुलिया जनपद खुलना बांग्लादेश, 6) अफरोजा पुत्री अब्दुल मलिक निवासी वराकपुर थाना दिगुलिया जनपद खुलना, बांग्लादेश हाल पता रघुवीर विहार, आगरा, 7) हामिदा पत्नी मिन्टू निवासी लोहवन थाना जमुनापार, मथुरा, 8) निली पत्नी शाहिद अली निवासी रघुवीर विहार कालोनी, आगरा 9 ) 01 बाल अपचारी बताया गया। पूछताछ के दौरान सभी के द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग एक गिरोह बनाकर जिसका मुखिया चुन्नू उर्फ ठेकेदार है चोरी व टप्पेबाजी के काम को अंजाम देते है। हम सभी अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न जनपदों में लोगो को विदेशी मुद्रा रियाल को भारतीय मुद्रा में बेचने का झांसा देकर तथा अपनी महिला साथियों की मदद से महिलाओं के जेवर तथा रूपयों आदि चोरी व टप्पेबाजी करने का कार्य करते है चोरी व टप्पेबाजी से जो भी धन प्राप्त होता है उसे चुन्नू उर्फ ठेकेदार के माध्यम से आपस में बांट लेते है। आगे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह जो जामातलाशी में धनराशि व मोबाइल फोन बरामद हुये है, यह हम सभी ने जनपद हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व टप्पेबाजी कर अर्जित किये है, जिनका विवरण निम्नवत है 1) सिनेमा रोड़ के पास एक व्यक्ति का झोला काटकर, 2) सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास पंचर की दुकान पर एक इनोवा कार के अन्दर से पर्स चोरी कर, 3) बेनीगंज के एक कपड़ा व्यवसायी को नुमाइश मैदान बुलाकर रियाल मुद्रा बेचने की टप्पेबाजी कर 4) थाना पाली क्षेत्र में ई0 रिक्शा सवार एक महिला के गले से 01 सोने की चैन चोरी कर व 5) मारूती कार को बेचने के बहाने बिलग्राम के एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी कर धनराशि अर्जित की गयी। पुलिस टीम द्वारा जांच में पाया गया कि इन सभी घटनाओं के संबंध में विभिन्न थाना क्षेत्र पर अभियोग पंजीकृत है। सभी लोगो को उनकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये समय करीब 04.05 बजे गिरफ्तार किया गया। आलमगीर पुत्र अब्दुल मलिक निवासी वराकपुर थाना दिगुलिया जनपद कुलना बांग्लादेश के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 771/22 धारा 14 विदेशी नागरिक अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदगी का विवरण

  1. चोरी / टप्पेबाजी कर सम्पूर्ण ठग में से 33,600 नगद धनराशि बरामद ।
  2. 01 अदद विदेशी पासपोर्ट ।
  3. 09 अदद 50 रियाल मुद्रा
  4. 14 अदद मोबाइल फोन ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

1) चन्द्रशेखर पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
2) मो0 शाहआलम पुत्र मो0 तारा मियां निवासी मो0 सीलमपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम सीलापुर थाना सीपचार जनपद मदारीपुर बंग्लादेश ।

3) मो0 खैरुल पुत्र यूनुस निवासी उल्टो डांगा थाना चांद पाडा जनपद बंग्गा, कलकत्ता हाल पता रघुवीर विहार कालोनी आगरा।

4) मो0 मिन्टू पुत्र सुकूर अली निवासी ग्राम लोहवन थाना जमुनापार जनपद मथुरा।

5) आलमगीर पुत्र अब्दुल मलिक निवासी वराकपुर थाना दिगुलिया जनपद कुलना बांग्लादेश ।

6) अफरोजा पुत्री अब्दुल मलिक निवासी बराकपुर थाना दिगुलिया जनपद कुलना, बांग्लादेश हाल पता रघुवीर विहार, आगरा।

7) हामिदा पत्नी मिन्टू निवासी लोहवन थाना जमुनापार, मथुरा।

8) निली पत्नी शाहिद अली निवासी रघुवीर विहार कालोनी, आगरा।

नोट- 01 बाल अपचारी पुलिस सरंक्षण में लिया गया।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः

  1. मु0अ0सं0 609/22 धारा 34/379/411 भादवि थाना कोतवाली शहर, हरदोई
  2. मु0अ0सं0 689 / 22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली शहर, हरदोई
  3. मु0अ0सं0 765/22 धारा 34/406/420/411 भादवि थाना कोतवाली शहर, हरदोई
  4. मु0अ0सं0 296 / 22 धारा 379/411 भादवि थाना पाली, हरदोई
  5. मु0अ0सं0 472/22 धारा 379/411 भादवि थाना बिलग्राम, हरदोई

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

  1. प्र0नि0 संजय पाण्डेय कोतवाली शहर, हरदोई।
  2. प्र0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा एसओजी/स्वाट, हरदोई।
  3. उनि0 प्रेम सागर सिंह सर्विलास, हरदोई।
  4. हे0का0 मोहम्मद कलीम एसओजी टीम, हरदोई। 5. हे0का0 सुभाष कुमार मौर्य, सर्विलांस टीम हरदोई।
  5. हे0का0 मोहम्मद इरफान सर्विलांस टीम हरदोई।
  6. हे0का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम हरदोई। 8. का0 अजय कुमार कोतवाली शहर हरदोई।
  7. का0 आजाद सिंह कोतवाली शहर हरदोई।
  8. का0 मंजेश कुमार एसओजी टीम, हरदोई। 11. का0 त्रिवेश कुमार एसओजी टीम, हरदोई।
  9. का0 बृजनंदन एसओजी टीम, हरदोई। 13. का0 आदित्य प्रताप सिंह एसओजी टीम, हरदोई।
  10. का0 ओमवीर सिंह सर्विलांस टीम हरदोई।
  11. का0 प्रदीप कुमार सर्विलांस टीम हरदोई। 16. म0का0 शिवानी मिश्रा कोतवाली शहर हरदोई।
  12. म0का0 संध्या सिंह कोतवाली शहर हरदोई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाले जाने के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में हुई

Wed Sep 28 , 2022
सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाले जाने के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में हुई फिरोजपुर 27 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= सियाराम उत्सव कमेटी की विशेष मीटिंग मर्यादा परसोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य […]

You May Like

advertisement