फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई अभियुक्त को उसके साथियो के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना-गम्भीरपुर
फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई अभियुक्त को उसके साथियो के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी थी कि कुछ मलेशियाई नागरिक ग्राम जमालपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर मे आये है और गाँव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद व विक्री का सौदा कर रहे है जिसकी जाँच थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा की जा रही थी ।
➡इस क्रम मे आज दिनांक 15.02.2023 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह कर्माचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग मे मोहम्मदपुर तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर मे कुछ मलेशियाई नागरिक जमालपुर गाँव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु जमीन की खरीद फरोख्त करने तथा आपराधिक कार्यो को कारित करने हेतु अवु होरैरा के घर पर एकत्रित है तथा इन सबके द्वारा कुछ मलेशियाई नागरिको के साथ मिलकर उनके नामो के कूट रचित वोटर आईडी कार्ड / आधारकार्ड / पैनकार्ड आदि बनवा लिये है जिसकी सहायता से ग्राम जमालपुर मे जमीन की खरीद फरोख्त करने की योजना बना रहे है शीघ्रता की जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा हमराही कर्मचारीगण को मुखवीरी सूचना से अवगत कराते हुए ग्राम जमालपुर के पास पहुँचे अबु हुरैरा के घर पर एक बरागी दविश दी गयी तो कमरे मे बैठे 05 व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिन्हे हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 00.15 बजे रात्रि हमराही पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया।
➡ पकडे गये व्यक्तियो ने अपना नाम इश्तेयाक अहमद पुत्र बिन सर्फुद्दीन निवासी 736बी जालन सुल्तान महमूद 20400 क्वाले त्रिगांनू डिस्टिक त्रिगांनू मलेशिया हाल पता जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से 01 अदद पासपोर्ट व टूरिस्ट बीजा, 02 अदद कूटरचित भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र हसमदी पुत्र अब्दुल हमीद (मलेशिया) का नाम कहकशा पत्नी इमरान निवासी जमालपुर के नाम पर तथा दूसरा पहचान पत्र हसनी पुत्र अब्दुल हमीद वोटर आईडी न. UP 4621xxxxxx ताहिलन पत्नी हसीबुद्दीन निवासी जमालपुर का नाम है तथा एक अदद मोबाइल सैमसंग है, जिसका प्रयोग फर्जी दस्तावेज तैयार कराने मे ओटीपी आया था।
➡दूसरे ब्यक्ति ने अपना नाम अबु हुरैरा पुत्र मुश्ताक निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ बताया जिसके पास से 01 अदद भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र मतदाता हेल्पलाइन पहचान हसरी पुत्र अब्दुल हमीद (मलेशिया) आईडी कार्ड न. UP462xxxxxxx पर नाअरा बानो पत्नी मंसूर अहमद निवासी जमालपुर का नाम अंकित पाया गया तथा एक अदद मोबाइल रेडमी बरामद हुआ ।
➡तीसरे ने अपना नाम अबुल खैर पुत्र हसीबुद्दीन निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ बताया जिसके पास से एक अदद भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र व एक अदद मतदाता हेल्पलाइन पहचान पत्र प्राप्त हुआ जो सोहरा पत्नी अब्दुल हमीद (मलेशिया) मकान न. 137 जमालपुर आईडी कार्ड न. UP4621xxxxxx पर हजरतुन पत्नी मंसूर निवासी जमालपुर आजमगढ का नाम अंकित पाया गया
➡चौथे ने अपना नाम अंसार अहमद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ बताया जिसके पास से अब्दुल लतीफ पुत्र बिन मुहम्मद इदरीश के मलेशिया के पासपोर्ट व वीजा की फोटो कापी सहित कुछ अन्य फोटो स्टेट जमीन के कागजात प्राप्त हुए।
➡पाँचवे ने अपना नाम मो. अशहद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद भारत निर्वाचन आयोग मतदाता फोटो पहचान पत्र RQQ2783066 अब्दुल लतीफ पुत्र मोहम्मद इद्रीश मकान न. 153 जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ का प्राप्त हुआ तथा निर्वाचन नामावली 2023 S 24 उत्तर प्रदेश कुल 39 पृष्ट प्राप्त हुए वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी का एक संगठित गिरोह है हम सभी लोग अपने भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु मिलकर गाँव के व आस पास के विदेशी नागरिकता प्राप्त लोगो की जमीन इश्तेयाक अहमद जो कि मलेशिया की नागरिकता प्राप्त किये हुए है की सहायता से मलेशियाई नागरिको की जमीनो को सस्ते मूल्य पर उनके जाली , फर्जी , कूट रचित वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि तैयार कराकर खरीदते है और बाद मे उसे अधिक दाम पर बेच देते हे इसी क्रम मे हम सभी लोगो ने गाँव के ही मलेशिया के नागरिकता प्राप्त सोहरा पत्नी अब्दुल हमीद , हसरी पुत्र अब्दुल हमीद, हसमदी पुत्र अब्दुल हमीद , हसनी पुत्र अब्दुल हमीद का मतदाता पहचान पत्र गाँव के ही चार लोगो की मतदाता पहचान पत्र संख्या के नम्बर पर जाली फर्जी तरीके से हम सभी लोगो ने मिलकर तैयार कराया है क्योकि जमीन रजिस्ट्री करने मे नागरिकता के कारण बाधा आ रही थी इसी कारण सोहरा पत्नी अब्दुल हमीद , हसरी , हसमदी व हसनी पुत्रगण अब्दुल हमीद निवासीगण न0 60 बाटू 3 कोक पासिर जलान पेंगकलान चेपा 15400 कोटा भारू केलान्टन मलेशिया हालपता जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ के कहने पर भारतीय मतदाता पहचान पत्र हम सभी लोगो ने मिलकर आपसी सहमति से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिये कूट रचित ढंग से बनवाया था उक्त पहचान पत्र व आधार कार्ड बनवाने के समय उसकी ओटीपी इश्तेयाक अहमद के कहने पर अबु होरैरा व अब्दुल खैर के मोबाइल नम्बर पर मँगाकर बनवाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- इश्तेयाक अहमद पुत्र बिन सर्फुद्दीन निवासी 736बी जालन सुल्तान महमूद 20400 क्वाले त्रिगांनू डिस्टिक त्रिगांनू मलेशिया हाल पता जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
2- अबु हुरैरा पुत्र मुश्ताक निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
3- अबुल खैर पुत्र हसीबुद्दीन निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
4- अंसार अहमद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
5- मो. अशहद पुत्र मो. अनवर निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ
बरामदगीः-
01 अदद पासपोर्ट मय बीजा, 01 अदद भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र छायाप्रति, 01 अदद वोटर आईडी कार्ड , व 04 अदद निर्वाचन कार्ड पहचान पत्र कूट रचित व 02 अदद मोबाइल
पंजीकृत अभियोगः-
मु.अ.स 48/23 धारा 120बी/419/420/467/468/471 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम :

  1. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  2. उ.नि. ओमकार नाथ पाण्डेय थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  3. हे.का. महेन्द्र कुमार थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  4. हे.का. चन्द्रजीत यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
    म.का. शीलू यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खुरासों, फूलपुर, आजमगढ़ में वार्षिक समारोह सम्पन्न

Thu Feb 16 , 2023
आजमगढ़ 15 फरवरी।रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खुरासों, फूलपुर, आजमगढ़ में वार्षिक समारोह सम्पन्न हुआ। वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री माननीय बलराम […]

You May Like

Breaking News

advertisement