थाना कैन्ट पुलिस द्वारा बरेली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान 05 ,आरोपियों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मुखविर की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/25 धारा 331(4) /305 बीएनएस एवं मु0अ0स0 297/25 धारा 303 (2)/62 बीएनएस से सम्बन्धित अंग्रेजी शराब की चोरी की घटना में शामिल 02 बाइकों पर सवार 05 अभियुक्तगण थाना कैंट के कठपुला पुल के पास जंगल के पास रास्ते पर आ रहे थे, पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में एक अभियुक्त रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा जनपद बरेली के बांये पैर मे गोली लगी है। घायल अभियुक्त व उसके 04 साथी सियानंद उर्फ श्याम पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा थाना भमोरा जिला बरेली, अवनीश पुत्र फकीरे निवासी सेरहा थाना दातागंज जनपद बदायूं, गुड्डू पुत्र जगपाल निवासी तजपुरा थाना भमोरा जनपद बरेली, जगतपाल पुत्र दीनानाथ निवासी ढका थाना बिशारतगंज जनपद बरेली को मौके पर गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त रविन्द्र के कब्जे से 01 तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभि0 जगतपाल उपरोकत से 01 तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए तथा अभि0गण के कब्जे से मु0अ0सं0 239/25 से संबंधित चुराई गई अंग्रेजी शराब 15 हाफ तथा थाना भमौरा के मु0अ0स0 289/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस से संबंधित एक पेटी देसी शराब व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभि0 रविंद्र उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय बरेली प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है। अभियुक्तगण द्वारा अन्य चोरी की घटनाओं का इकबाल किया है। आपराधिक इतिहास की जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत प्रेस नोट अलग से प्रेषित किया जायेगा।