थाना बहेड़ी कोतवाली पुलिस द्वारा 06 वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी के नेतृत्व में थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्त 1. शाहिद खां पुत्र मुख्त्यार खां नि0 मो0 शाहगढ नियर हुसैनी मस्जिद थाना बहेडी बरेली 2. अय्यूब पुत्र हवीव नि0 ग्राम मितापुर जागीर थाना बहेडी बरेली 3. घनश्याम सिंह पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम रुपपुर थाना बहेडी बरेली 4. चन्दपाल पुत्र अऩ्तराम नि0 ग्राम बिहारीपुर थाना बहेडी बरेली 5. रामकिशोर पुत्र मानसिंह नि0 ग्राम भोगपुर थाना बहेडी बरेली 6. भगवानदास पुत्र उल्फतराय निवासी ग्राम आखा थाना बहेडी जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। वारंटियों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, उ0नि0 यशपाल सिंह ,उ0नि0 अंकित सिंह चौहान,उ0नि0 अवधेश कुमार,उ0नि0 वंशराज सिंह,उ0नि0 मंयक कुमार, हे0का0देवेश सिंह,का0 गौरव कुमार थाना बहेड़ी बरेली।