महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को, जिले में 28 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से 10,767 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जांजगीर-चांपा, 21 जनवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 तक होगी। पहली पाली में 9,600 और दूसरी पाली में 1,167 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को केन्द्रवार परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन अधिकारी परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्षों को सौपेंगे। परीक्षा पश्चात गोपनीय सामग्री समन्यव केन्द्र टीसीएल कालेज में जमा करेंगे। परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशों को कड़ाई से पालन करवायेंगे।
जारी आदेश के अनुसार टीसीएल कॉलेज में 750, जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय में 650, कृषि महाविद्यालय में 675, पालेटेकनिक में 642, डाइट में 350, शासकीय बहुउद्देशीय उमावि क्रमांक- 02 खोखरा भांठा में 350, शासकीय कन्या उमावि खोखरा में 350, शासकीय कन्या उमावि जांजगीर में 350, सरस्वती शिशु मंदिर नैला उमावि में 350, ज्ञानदीप उमावि में 350, ज्ञानभारती उमावि में 350, ज्ञानोदय उमावि में 350, ज्ञान ज्योति उमावि में 300, विवेकानंद उमावि में 300, ज्ञान रोशनी लोक कल्याण संस्थान खोखरा में 350, हरिराम गट्टानी मेमो जय भारत अंग्रेजी माध्यम जांजगीर में 350, केशरी शिक्षा समिति खोखरा में 350, शासकीय उमावि में बनारी में 350, शासकीय उमावि तिलई में 350, शासकीय उमावि धुरकोट 350, देल्ही पब्लिक स्कूल घुठिया में 350, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि चांपा में 350, शासकीय उमावि बरपाली चांपा में 350, सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में 300, लायंस इंग्लिश उमावि चांपा में 300, शासकीय उमावि भोजपुर में 300, शासकीय उमावि सिवनी-चांपा में 300 और बालक शासकीय उमावि चांपा में 300 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: मुन्नी देवी शाह ने भाजपा पर लगाया टिकट बेचने का आरोप,

Fri Jan 21 , 2022
थराली: बीजेपी ने थराली सीट से विधायक मुन्नी देवी शाह का टिकट काट दिया है। जिसको लेकर वह नाराज हैं। उन्होंने कहा मेरा टिकट क्यों काटा गया ? मैं यह पूछना चाहती हूं मैंने विधायक रहते हुए क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए, जो आगे चलकर मील का पत्थर […]

You May Like

Breaking News

advertisement