मन की बात ” का 126 व संस्करण सुना गया

उत्तराखंड देहरादून
“मन की बात ” का 126 व संस्करण सुना गया,
सागर मलिक
आज केदार नगर मंडल धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 84 बंजारा वाला की बूथ संख्या 135 में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष आदरणीय नजाकत राव जी के संयोजन में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक सौ छब्बीसवें मन की बात संस्करण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के निवेदक सागर मलिक,
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्री नजाकत राव जी, केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री सागर मलिक और श्री जगत सिंह भंडारी जी बूथ अध्यक्ष इंतजार हुसैन जी, पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी राणा जी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती घनीमाला जी, शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, और शोभा ममगई जी, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री राजाराम नौटियाल जी श्रीमती कला भट्ट जी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।