आज़मगढ़:जनपद के विभिन्न थानों से कुल 448 लीटर अवैध शराब के साथ 15 गिरफ्तार

जनपद के विभिन्न थानों से कुल 448 लीटर अवैध शराब के साथ 15 गिरफ्तार

दिनांक- 19.01.2022 को जनपद के विभिन्न थानों से कुल 448 लीटर अवैध शराब के साथ 15 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। जिनका विवरण निम्नवत है-

थाना- रौनापार (03 अभियुक्त – 100 लीटर शराब) से उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम हिरनई गुल्लीगढ़ से अभियुक्त 1. भृगुलाल पुत्र राम प्यारी निवासी थाना रौनापार, आजमगढ़ तथा विनोद साहन पुत्र राधेश्याम निवासी नैनीजोर बड़ी गोडियाना थाना रौनापार आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 50 लीटर शराब बरामद किया गया तथा उ0नि0 श्री उमाशंकर मय हमराह द्वारा ग्राम सुरौली से चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामचन्दर पटेल पुत्र रामबली निवासी मुजार थाना रौनापार आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 50 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- सिधारी (02 अभियुक्त – 75 लीटर शराब) से उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा शंकर तिराहा के पास से अभियुक्त 1. आलमगीर पुत्र स्व0 छिन्नू शाह सा0 शाहगढ़ थाना सिधारी, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 35 लीटर शराब बरामद किया गया तथा उ0नि0 कमल नयन दुबे मय हमराह द्वारा ग्राम इटौरा से अभियुक्त बृजेश कुमार यादव पुत्र दीपचन्द्र यादव सा0 इटौरा थाना सिधारी आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- पवई (02 अभियुक्त – 50 लीटर शराब) से उ0नि0 श्री शिवकुमार कुशवाहा मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा ग्राम अगरपट्टी मित्तुपुर के पास से अभियुक्त 1. सुनील गौड़ पुत्र स्व0 भगवान दास गौड़ सा0 मित्तुपुर थाना पवई, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया तथा उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम कोहड़ा से अभियुक्त मिन्तलाल पुत्र रामसमुझ सा0 कोहड़ा थाना पवई, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 30 लीटर शराब बरामद किया गया।
थाना- दीदारगंज (01 अभियुक्त, 50 लीटर शराब) से उ0नि0 श्री अरविन्द यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम सोंगर पुलिया के पास से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र रामलखन ग्राम शेरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध 50 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- कन्धरापुर (01 अभियुक्त, 40 लीटर शराब) से उ0नि0 राजबहादुर यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान गुजराती स्कूल के पास गदनपुर हिच्छनपट्टी से अभियुक्त सरवन उर्फ श्रीवण राजभर पुत्र राम अवध निवासी मंदूरी राजभर बस्ती थाना कंधरापुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- बिलरियागंज (01 अभियुक्त – 40 लीटर शराब) से उ0नि0 ओम प्रकाश यादव मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा ग्राम पातीखुर्द के पास से अभियुक्त 1. विनोद पुत्र मुक्खी सा0 पातीखुर्द थाना बिलरियागंज, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 40 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- फूलपुर (02 अभियुक्त – 38 लीटर शराब) से उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा ग्राम दुर्वाशा के पास से अभियुक्त 1. गिरधारी लाल पुत्र फिरतू लाल सा0 बनहर चक गजरी थाना अहरौला, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया तथा उ0नि0 योगेन्द्र यादव मय हमराह द्वारा ग्राम खोसा से अभियुक्त शिवपूजन सोनकर पुत्र फेकू सा0 माटीन पारा थाना फूलपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 18 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- अतरौलिया (01 अभियुक्त – 20 लीटर शराब) से उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा ग्राम केरावलपुर पुलिया के पास से अभियुक्त 1. अनिल शर्मा पुत्र श्री राम अवतार शर्मा सा0 डोमनपुर थाना अतरौलिया, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- तरवां (01 अभियुक्त – 20 लीटर शराब) से उ0नि0 सुरेश नारायण पाण्डेय मय हमराह द्वारा ग्राम हिरनई गुल्लीगढ़ व बेलडिहा ढाला से चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. शंकर राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर सा0 पकड़ी कला थाना तरवां आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 20 लीटर शराब बरामद किया गया।

थाना- कोतवाली (01 अभियुक्त – 15 लीटर शराब) से उ0नि0 प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह चेकिंग के दौरान द्वारा ग्राम हाफिजपुर के पास से अभियुक्त 1. अमित चौहान पुत्र शिवकुमार चौहान सा0 हाफिजपुर थाना कोतवाली, आजमगढ को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 15 लीटर शराब बरामद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: भाजपा ने अपने 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे, ऋतु खंडूरी का भी पत्ता साफ,

Thu Jan 20 , 2022
बीजेपी ने अपने 10 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे थराली से मुन्नी देवी कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी खानपुर से कुँवर प्रणव चैम्पियन यमकेश्वर से ऋतु खण्डूड़ी पौड़ी से मुकेश कोहली गंगोलीहाट से मीना गंगोला कपकोट से बलवंत भौर्याल द्वाराहाट से महेश नेगी अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान काशीपुर से […]

You May Like

Breaking News

advertisement