Uncategorized

21कन्याओं की पहली लोहड़ी परंपरागत एवं भावनात्मक वातावरण में मना कर दिया समाज को सशक्त संदेश-हरीश गोयल

21 कन्याओं की पहली लोहड़ी परंपरागत एवं भावनात्मक वातावरण में मना कर दिया समाज को सशक्त संदेश-हरीश गोयल

(पंजाब)फिरोजपुर 13 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

    लोहड़ी पर्व के पावन अवसर पर अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन, फिरोजपुर कैंट की ओर से कन्या लोहड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज को बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में 21 कन्याओं की पहली लोहड़ी परंपरागत एवं भावनात्मक वातावरण में मनाई गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया।

समारोह का आयोजन श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम, फिरोजपुर कैंट में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब उपाध्यक्ष श्री हरीश गोयल ने की। जानकारी देते हुए महिला अध्यक्ष अनु गर्ग ने बताया कि जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जेनेसिस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी सिंघल, विशेष अतिथि जेनेसिस ज्वाइंट चैयरमेन श्री मति संजना मित्तल, दीपाली वशिष्ठ एमडी टीबीएस इंटरनेशनल स्कूल, किरण बांसल डायरेक्टर शहीद भगत सिंह कॉलेज, नीरू अरोड़ा, अंजली ग्रोवर आदि ने शिरकत की। मंच संचालन महासचिव रितिका गोयल ने किया।
मुख्य अतिथि मीनाक्षी सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियाँ समाज की रीढ़ हैं। उनकी पहली लोहड़ी को सम्मानपूर्वक मनाना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सकारात्मक सोच का संदेश है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की शुरुआत सम्मान और अवसर देने से होती है। इस अवसर पर संजना मित्तल ने लोहड़ी को सामाजिक समरसता का पर्व बताते हुए कहा कि कन्याओं की पहली लोहड़ी मनाना समानता की भावना को मजबूत करता है। किरण बंसल ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी केवल परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।
डॉ. नीरू अरोड़ा ने शिक्षा को नारी सशक्तिकरण की आधारशिला बताते हुए कहा कि शिक्षित और आत्मनिर्भर बेटियाँ ही सशक्त समाज का निर्माण करती हैं।कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक रीति से लोहड़ी जलाई गई। उपस्थित लोगों ने अग्नि में तिल, मूंगफली व रेवड़ी अर्पित कर मंगलकामनाएँ कीं।

        इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी के लिए लंगर/लंच की व्यवस्था भी की गई। सभी कन्याओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनके परिजनों में विशेष प्रसन्नता देखने को मिली। इस मौके पर अमनदीप अस्पताल के फेशिलिटी डायरेक्टर डॉ अभिषेक अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुशील गुप्ता, विशाल गुप्ता, संजय गुप्ता,सूरज मेहता, गौरव डोडा, राजकुमार आरके आदि उपस्थित थे।

  इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की प्रधान अनु गर्ग, सरपरस्त सविता गोयल, सचिव रितिका गोयल सहित उर्मिल गोयल, नीलम गुप्ता, दीपा गोयल, कोमल कंसल, सरिता गर्ग, नीतू गोयल, शाइना गोयल, कंगना गोयल, मेघा गुप्ता, ईशा अग्रवाल, लीमा सिंघल, अनिता सिंघल सहित अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel