परोपकार के प्रतीक स्व. मेहरचंद मेहंदीरत्ता की 36वीं पुण्यतिथि पर 21वा रक्तदान शिविर

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
16 वा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर शनिवार को होगा आयोजित।
कुरुक्षेत्र : समाजसेवा और परोपकार के लिए समर्पित रहे स्वर्गीय मेहरचंद मेहंदीरत्ता की 36वीं पुण्यतिथि पर 2 अगस्त (शनिवार) को श्रद्धा व सेवा भाव से “परोपकार दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर विभिन्न जनसेवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 21वा रक्तदान शिविर, 16वा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर डॉ. पवन बंसल बीएस हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम करेगी इस अवसर पर दंत चिकित्सा डॉ. आलोक द्वारा की जाएगी वही जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण भी की जाएगी। कार्यकर्म आयोजक एवं संस्था संचालक पंकज अरोड़ा , राजीव अरोड़ा , राजेंदर अरोड़ा , लता रानी एवं कृति अरोड़ा ने बताया की कि इस दिन का उद्देश्य स्व. मेहंदीरत्ता के जीवन मूल्यों एवं समाजसेवा की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर यह दिवस प्रत्येक वर्ष सेवा और परोपकार को समर्पित होता है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रहे स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता की 36वीं पुण्यतिथि को परोपकार दिवस के रुप में मनाया जाएगा। पुण्य तिथि के अवसर 2 अगस्त 25 शनिवार को सुबह 10 बजे कीर्ति नगर में स्थित स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी में कार्यकर्म शुरू हो जाएँगे इस पावन अवसर पर 21वां रक्तदान शिविर लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल की टीम के सहयोग से लगाया जाएगा। परोपकार दिवस के अवसर पर परोपकार के काम किये गए जाएँगे इसी कड़ी में कीर्ति नगर के सरकारी स्कूल के बच्चो को को पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस पुण्यतिथि को ब्लिस, आशीर्वाद, समर्पण, प्राइवेट स्कूल , कृषण कृपा परिवार व कई अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर मनाया जाएगा। परोपकार दिवस के अवसर पर संतो का आशीर्वाद आये हुए आमजन को मिलेगा परोपकार दिवस के अवसर पर प्रेम पंडित व स्वामी बंसी पुरी जी अपने मुखारबिंद से रक्तदनियो का हौसला बड़ाएंगे कोई भी रक्तदानी रक्तदान करने के लिए 9812100016 पर संपर्क कर सकते है |
फाइल फोटो स्वर्गीय मेहरचंद मेहंदीरत्ता।