कजरी महोत्सव हमारे भारत देश की धरोहर है – सत्येन्द्र राय

आजमगढ़ जनपद के ग्राम हरिहर पुर के हरिहरपुर घराना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय कजरी महोत्सव का आयोन किया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा नेता सत्येंन्द्र राय पूर्व प्रत्यशी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र द्वारा दिप प्रज्वलित कर मां स्वरसती की पुजा अर्चना भी किया गया । इस मौके पर हरिहर पुर घराने के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सत्येन्द्र राय ने कहा कि हरिहर पुर घराना किसी परिचय का मोहताज नहीं है यह घराना भारत की संस्कृति को विश्व स्तर पर ले जाने का काम किया है। कजरी विधा हमारे देश धरोहर हैं भारत की मूल संस्कृति है। कजरी विधा को जिवंत रखने में हरिहर पुर घराने का बहुत बड़ा योगदान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता आने वाली पीढ़ीया हरिहर पुर को हमेशा याद करेगी। हरिहर पुर घराना आज विश्व पटल पर अपनी एक अलग छाप कायम कर जनपद का ही नहीं प्रदेश देश का नाम रोशन किया है। हरिहरपुर घराना की ही देन हैं कि जो हमारी मूल विधायें विलुप्त होने के कागार पर थी उसे जिवंत रखने का काम कर रही है। जो समाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम ही एक ऐसी वीधा होती है जो सभी को एक सूत्र में बांध कर रख सकती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय मिश्रा ने कहा कि यह महोत्सव न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच देता है, बल्कि कजरी जैसी विलुप्त होती कला को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ हमारी संस्कृति से जुड़ सकें । एवं कजरी महोत्सव का पारंपरिक विधा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है हरिहरपुर घराने का संगीत के क्षेत्र में बड़ा नाम है और यह संगीत की कई विधाओं के लिए जाना जाता है। कजरी महोत्सव इसी घराने का एक महत्वपूर्ण आयोजन है।यह महोत्सव भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और लोक संगीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। महोत्सव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होता है और इसका उद्देश्य लोक कला और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है