जनपद स्तर पर अवैध शराब कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में 278 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, 18 गिरफ्तार

जनपद स्तर पर अवैध शराब कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में 278 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, 18 गिरफ्तार

दिनांक- 30.08.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर अवैध शराब बिक्री व तस्करी से सम्बन्धित कारोबार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
➡ जिसमें विभिन्न थानाक्षेत्रों के 171 ईंट भट्ठों पर दबिश दी गई।
➡ शराब तस्करी व बिक्री से सम्बन्धित 143 सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया गया।
➡ उपरोक्त चेकिंग/दबिश के दौरान 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
➡ गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 278 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
➡गिरफ्तार 18 अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानावार गिरफ्तारी/ बरामदगी का विवरण-
1- थाना बरदह- 39 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
2- थाना तरवां- 38 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
3- थाना रानी की सराय- 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
4- थाना जीयनपुरः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
5- थाना बिलरियागंजः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
6- थाना कप्तानगंजः 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
7- थाना जहानागंजः 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
8- थाना गम्भीरपुरः 18 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
9- थाना सरायमीरः 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार
10- थाना मेंहनगरः 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
11- थाना पवईः 14 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
12- थाना अतरौलियाः 11 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
13- थाना फूलपुरः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
14- थाना देवगांवः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार
15- थाना मेहनाजपुरः 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 गिरफ्तार

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज में प्रबन्ध समिति के न होने के कारण विद्यालय का विकास प्रभावित -समर बहादुर सिंह

Tue Aug 30 , 2022
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज में प्रबन्ध समिति के न होने के कारण विद्यालय का विकास प्रभावित हो रहा है जिस पर उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है ।अभिभावक -अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इण्टर कालेज […]

You May Like

advertisement