आज़मगढ़:चेकिंग के दौरान वाहन (ग्लेंजा कार) से मिले 3,18,700 रुपये


थाना कोतवाली
चेकिंग के दौरान वाहन (ग्लेंजा कार) से मिले 3,18,700 रुपये
दिनांक 19.01.2022 को विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत थाना प्रभारी कोतवाली मय फोर्स व चौकी प्रभारी पहाड़पुर मय हमराही द्वारा पहाड़पुर चौराहा पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन (UP50BY3508 ग्लेंजा कार) को रोका गया । वाहन में 02 व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे नाम पता पूछा गया तो ड्राइवर सीट पर बैठे पहले व्यक्ति ने अपना नाम मुन्नू कुमार पुत्र फेंकू राम सा0 मु0 अलीनगर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम वाजिद पुत्र जलील शाह सा0 जाफरपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से गत्ते के कार्टुन से 3,18,700 रुपये बरामद हुए। उपरोक्त लोगों से उपरोक्त धन के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए न ही उक्त धन का हिसाब दे पाए। उक्त पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार भारी मात्रा में रुपये लेकर चलना वर्तमान में चल रही आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत संदिग्ध प्रतीत होने के कारण बरामद रुपयों को कब्जा पुलिस लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा वाहन के कागजात नहीं दिखाने पर वाहन को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:02 कुन्तल 20 किलो ग्राम गोमांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Thu Jan 20 , 2022
थाना-अहरौला02 कुन्तल 20 किलो ग्राम गोमांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारआज दिनांक 20.01.2022 को चौकी प्रभारी माहुल उ0नि0 सूर्यकान्त पाण्डेय मय हमराह के द्वारा कस्बा माहुल के पश्चिम ताल मे तालाब के किनारे गोकशी करते हुए 01 नफर अभियुक्त 1. शाकिब पुत्र गुफरान साकिन वार्ड नं0 1 कुरैशी चौक तोपखाना […]

You May Like

Breaking News

advertisement