Uncategorized
मल्टी स्पेशलिस्ट बागी हॉस्पिटल की ओर से 42वां सालाना मेगा मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 22 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मल्टी स्पेशलिस्ट बागी होस्पिटल की और से 42वां सालाना मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया और इतिहास में पहली बार , दवाई रहित जीवन के लिए योग और हास्य थेरेपी के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने हेतु, हा हा बी हैप्पी ग्रुप, योग विंग, फिरोजपुर की और से योग और हास्य थेरेपी का विशेष रूप से अलग स्टाल आयोजित किया गया!
ग्रुप के सभी साथियों का, ग्रुप प्रधान की तरफ से धन्यवाद किया और स्थानीय लोगों को भविष्य में योग, हास्य थेरेपी के सैसन की सहुलत का यकीन दिया।
ग्रुप के प्रधान देवराज खुल्लर की और से बताया गया कि निकट भविष्य में हास्य थेरेपी एक बड़ा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग, दवाई रहित जीवन जी सकें।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ी सुधीर आर्य और रेखा आर्य जी की और से योग संबंधी विशेष सेवाएं दी गई।




