कोरोना संक्रमण से 3 दिनों में 797 मरीज हुए मुक्त, होमआईसोलेश और अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज

जांजगीर-चांपा, 20 जनवरी, 2022/ बेहतर उपचार के बाद गत तीन दिन में जिले के 797 मरीजों को कोविड संक्रमण से छुटकारा मिलने पर अस्पताल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आईसीयू, एचडीयू, ऑक्सीजन युक्त, वेंटिलेटर युक्त एवं सामान्य कुल 1771 बेड की व्यवस्था की गई है। विगत 3 दिनों में जिले के 797 मरीजों ने बेहतर इलाज़ से कोरोना को पराजित किया। स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से रोकथाम व सुरक्षा के लिए समुचित उपाय किया जा रहा है। साथ ही संक्रमितों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है।
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार समुचित उपचार के फलस्वरूप 16, 17 व 18 जनवरी को कोरोना संक्रमित कुल 797 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। विगत 16 जनवरी को 124, 17 जनवरी को 317 और 18 जनवरी को 356 मरीज स्वस्थ हुए।
18 जनवरी को रात्रि 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार डेडिकेटेड कोविड अस्पताल ईसीटीसी और जिला अस्पताल के नीयोटेनल वार्ड में कुल- 130 बेड और 16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1360 बेड में उपचार की सुविधा है। जिला अस्पताल के ईसीटीसी में ऑक्सीजन युक्त 2 बेड में मरीज भर्ती हैै, शेष सभी रिक्त हैं। कोविड केयर सेंटर्स के दिव्यांग छात्रावास के सामान्य बेड में 7 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 621 ऑक्सीजन बेड सभी रिक्त है। इसके अलावा 13 निजी अस्पतालों में -281 बेड की व्यवस्था की गई है। पीआईएल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में सामान्य बेड में 2 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं: कोरोना की तीसरी लहर के चलते हाट बाजार को प्रतिबंधित किया,

Thu Jan 20 , 2022
स्लग, बजार स्थागित रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान, लालकुआ , लालकुआ कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बुधवार और शानिवार को लगने वाले हाट बाजार को अगले कुछ दिनों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही इस बाजार में बाहर से आने वाले […]

You May Like

Breaking News

advertisement