आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील

आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि आगामी त्योहार विश्वकर्मा पूजा, दुर्गापूजा, दशहरा तथा चेहल्लुम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आये हुए संभ्रांत लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई, साथ ही साथ त्योहारों को शासन के दिशा निर्देश के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि अमन में खलल डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित संभ्रांत लोगों से त्योहारों में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की गई । थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस के बारे में लोगों की परेशानियों को पूछा। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार को मनाएं तथा क्षेत्र में अमन चैन कायम रखें। इस मौके पर अपराध निरीक्षक यसवंत सिंह,उपनिरीक्षक रविंद्र, उप निरीक्षक उमेश कुमार पाठक पूर्व चेयरमैन रामचंद्र जायसवाल, शैलेश उर्फ बंटी, अशफाक अहमद समेत संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान

Fri Sep 9 , 2022
टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा पीएम टीबी मुक्त भारत अभियानइलाजरत टीबी मरीजों के समर्थन पर सभी सामुदायिक हितधारकों को साथ लाने की है पहलविशेष रणनीति के तहत जिले में टीबी उन्मूलन के प्रयासों में तेजी लाने का हो रहा प्रयास अररिया, 09 सितंबर । साल 2025 तक […]

You May Like

Breaking News

advertisement